Breaking News

सपेरों के बीन बजाने से आफत में क्यों आई यूपी पुलिस,देखे VIDEO

यूपी के झांसी में सपेरों ने बीन बजाई तो वर्दीधारी आफ्त में आ गए माजरा काफी दिलचस्प था . जिसे समझने के लिए भीड़ को समय नहीं लगा दरसल पुलिस एक सपेरे की मौत पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही थी, जिसके बाद जुटे सपेरों ने थाने के आगे बीन बजाकर पुलिस से मामले पर कार्रवाई करने की मांग की. चौकाने वाली बात यह रही की यहाँ पुलिस मदमस्त होने के बजाये बिलबिला उठी , थानेके अंदर आराम फरमा रहे एसओ साहबान भी थाने के गेट पर पहुंच गए.

मामला झांसी जिले के टहरौली थाना क्षेत्र के दिनेरी गांव का है, जहां पिछले दिनों एक सपेरे की मौत के मामले में कार्रवाई न होने से नाराज सपेरों ने पुलिस का विरोध करने के लिए अजबो-गरीब तरीके को अपनाया है. जिले भर के सपेरे टहरौली थाने पहुंचे और यहा पर थाने के सामने बैठकर बीन बजाकर सांपों को नचाया. इसके साथ ही सपेरों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. इस पर पुलिस ने प्रदर्शनकारी सपेरों को जांच और कार्रवाई का भरोसा देकर शांत कराया.

https://nttvbharat.com/crime/up-sentenced-to-life-imprisonment-to-two-convicts-including-raja-bhaiya-in-6-year-old-murder-case/?fbclid=IwAR3VnXICocQf-QN42iGIbGIFuyJDaf0FK573fYff2rgAtpxsH

सपेरों ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में कहा कि 15 नवंबर को दिनेरी गांव के रहने वाले हिसाबी नाथ को पास के ही गांव के रहने वाले कुछ लोग जबरन सांप पकड़वाने के लिए गए थे. इसके कुछ घंटे बाद हिसाबी नाथ का शव बाइक पर लाकर घर के सामने फेंक गये. यह सूचना पुलिस को दी गई थी, लेकिन अभी तक पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. प्रदर्शनकारी होशियार नाथ ने बताया कि हिसाबी को सांप पकड़ना नहीं आता था. झांसी जिले के सपेरा समाज के लोग आज थाने आये हैं. हमारी शिकायत पर कार्रवाई होनी चाहिए. अभी न तो पोस्टमार्टम की रिपोर्ट मिली हैं ही कोई मुकदमा लिखा गया है. एसपी सिटी विवेक त्रिपाठी ने बताया कि शिकायती पत्र प्राप्त हुआ है और मामले की जांच की जा रही है.