Breaking News

IAS तक को झुकाने वाले राजा भैया पर क्यों नहीं चलता बुलडोजर- चुनाव पर बात करते हुए बोला युवक

यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान सोशल मीडिया पर कई तरह के वीडियो वायरल हो रहे हैं। एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर घूम रहा है। जिसमें रिपोर्टर के एक सवाल पर युवक कहता है कि IAS तक को झुकाने वाले राजा भैया पर क्यों नहीं चलता बुलडोजर? सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को लेकर यूजर्स भी अपनी प्रतिक्रिया देने में लगे हैं।

दरअसल पत्रकार साक्षी जोशी यूपी चुनाव के विषय पर कुछ युवाओं से चर्चा कर रही थीं। इस दौरान एक युवक ने बीजेपी पर भड़कते हुए कहा कि इनकी तरफ से कहा जाता है कि माफियाओं पर बुलडोजर चलाने का काम किया जा रहा है। कुछ ऐसे माफिया है जो खुलेआम घूम रहे हैं लेकिन उन पर बुलडोजर नहीं चलता है।

युवक ने प्रतापगढ़ जिले के कुंडा सीट से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया का जिक्र कर कहा कि उनको कौन नहीं जानता है।युवक ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा – ऐसा कहा जाता है कि अगर कोई उनके खिलाफ बोलता है तो उसको तालाब में उठाकर फेंक देते हैं। IAS तक को झुका देने वाले राजा भैया पर अब तक इस सरकार ने बुलडोजर नहीं चलाया।

इसके साथ युवक ने यह भी कहा कि राम के नाम पर भी दे सकता हूं, वोट नहीं। जिस दिन बीजेपी धर्म की राजनीति करना छोड़ देगी उस दिन वोट कर दूंगा

यूजर्स के कमेंट : पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने इस वीडियो पर कमेंट किया – मेरे भारत की आवाज। फिल्म मेकर विनोद कापड़ी ने लिखा – सूरज मिश्रा जैसे युवा ही इस देश को बचा सकते हैं, ये है सच्चा हिंदू। ऐसे होते हैं सच्चे हिंदू। नीतू वर्मा नाम की एक यूजर लिखती हैं कि अगर इस तरह की भावना देश में रहने वाले हर युवा की हो जाए तो देश बदलने में समय नहीं लगेगा।