उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में एक शख्स ने पत्नी को चाकू से गोदने के बाद खुद पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने पति के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
वहीं, घायल पत्नी को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा, जहां उसकी हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने महिला को वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है। घटना की सूचना मिलते ही एसपी डॉ ओमप्रकाश सिंह और एसपी सिटी गोपीनाथ सोनी मौके पर पहुंच गए। घटनास्थल का निरीक्षण करने के साथ मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
चंदौली जिले के धीना थाना क्षेत्र स्थित मुरलीपुर गांव निवासी संतोष बिंद (35) अपनी पत्नी को बाइक से देर रात गाजीपुर जिले के करंडा थाना क्षेत्र के महाबलपुर गांव पहुंचा। वहां एक पंपिंग सेट के नीचे उसकी जमकर पिटाई की। इतना ही नहीं उसके शरीर और गर्दन पर चाकू से कई वार किए।