Breaking News

Kasganj: पति के सामने पत्नी का गला काट दिया, सोते वक्त बेड पर खूनी खेल

Kasganj News: कासगंज जनपद में बदमाशों ने घर में घुसकर महिला का गला रेत दिया, चारपाई पर सोते वक्त खूनी वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गए। डाँग स्क्वायड और फिंगरप्रिंट टीम ने हत्यारों की तलाश के लिए सबूत जुटाएं है हालांकि मृतका के पति की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर ने एक नामजद सहित तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।

खूनी वारदात की घटना काँसगंज जनपद के सहावर थाना क्षेत्र के कस्बा की बड़ी जामा मस्जिद के निकट की है। जहां मुरादमियां बुधवार की रात्रि में अपनी पत्नी के साथ घर पर लेटा था । रात में करीब 11 बजे कुछ लोग घर में घुस आये और उसकी पत्नी को सोते समय चारपाई पर रस्सी से बांध दिया। हमलावरों ने महिला का गला रेतकर बेरहमी से क़त्ल कर दिया और वारदात को अंजाम देकर आसानी से फरार हो गये।

पति की सूचना पर एसपी सौरभ दीक्षित सीओ राजू निषाद डाँग स्क्वायड और फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट टीम के साथ मौके पर पहुँचे। जहां साक्ष्य का संकलन कर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

एसपी सौरभ दीक्षित ने बताया कि एक महिला की हत्या कर दी गई है, पति की तहरीर पर एक नामजद सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जल्द ही हत्या का खुलासा किया जायेगा।

रिपोर्ट- अतुल यादव

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *