BSP chief Mayawati news: अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में अब महज 6 महीने का ही वक्त बचा है, जिसे देखते हुए विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ और केंद्र में सरकार चला रहे एनडीए ने अपना-अपना सियासी कुनबा मजबूत करना शुरू कर दिया है।
लेकिन, इन सबके बीच एक सवाल ऐसा है, जिसका जवाब हर कोई जानना चाहता है। और वो सवाल है, क्या मायावती की बहुजन समाज पार्टी ‘इंडिया’ का हिस्सा बनेंगी या नहीं? अब बीएसपी की तरफ से इसपर जवाब आ गया है।
यूपी की बिजनौर लोकसभा सीट से बीएसपी के सांसद मलूक नागर ने साफ कर दिया है कि उनकी पार्टी विपक्षी गठबंधन इंडिया का हिस्सा नहीं बनेगी। मलूक नागर ने बुधवार को मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘हम इस महागठबंधन से शुरू से ही दूर थे और हमारे पास 13.5 फीसदी वोट शेयर है। हम उत्तर प्रदेश में जिस तरफ चलेंगे, जीत भी उसी तरफ जाएगी। हालांकि पार्टी अध्यक्ष मायावती ने साफ तौर पर कहा है कि बीएसपी अकेले ही चुनाव लड़ेगी। विपक्ष का ये गठबंधन या महागठबंधन जो भी है, ये लोकसभा चुनाव से पहले ही टूट जाएगा।’
बीएसपी को लेकर क्यों हो रही कयासबाजी
आपको बता दें कि पिछले दिनों ऐसी खबर आई थी कि कांग्रेस विपक्षी गठबंधन में बीएसपी को भी शामिल करने की कोशिश कर रही है। उस दौरान सूत्रों के हवाले से एक खबर ये भी थी कि खुद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ये जिम्मेदारी संभाली है और उन्होंने मायावती से मुलाकात की है। फिलहाल विपक्षी गठबंधन इंडिया में यूपी से समाजवादी पार्टी और आरएलडी पहले से ही शामिल हैं और ऐसे में बीएसपी को लेकर लगातार कयासबाजी हो रही है।
मध्य प्रदेश में बिखरा विपक्षी गठबंधन हालांकि एक साथ होने के बावजूद मध्य प्रदेश में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी अलग-अलग विधानसभा चुनाव लड़ रही हैं और मंगलवार को इसी गठबंधन की एक और सहयोगी जेडीयू ने भी अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी। जेडीयू ने कहा कि वो मध्य प्रदेश में गठबंधन के तहत चुनाव लड़ना चाहते थे, लेकिन ऐसा ना होने पर वो अकेले ही मैदान में उतर गए हैं।