उत्तर प्रदेश के जौनपुर में इलाज के दौरान मरीज की मौत होने पर परिजनों ने अस्पताल में तोड़फोड़ करके हुए जमकर हंगामा किया. आरोप है कि इस दौरान चिकित्सकों की पिटाई भी की गई. पिटाई के बाद आक्रोशित चिकित्सकों ने जौनपुर-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग जाम करके जमकर बावल काटा. इस दौरान पुलिस से जमकर नोकझोंक हुई. हलांकि रोड जाम करने पर पुलिस ने अस्पताल के डॉक्टर समेत 40 अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है.
दरअसल, सिकरारा थाना क्षेत्र के सिकंदरा गांव निवासी रमाकांत यादव की पत्नी उषा देवी की तबीयत खराब होने पर परिजनों की ओर से उन्हें मंगलवार को लाइन बाजार थाना क्षेत्र के मुरादगंज तिराहे पर स्थित मधुरम हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था. इलाज के दौरान महिला की मौत होने पर परिजन चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल में तोड़फोड़ करते हुए चिकित्सकों व स्टॉफ की पिटाई कर दी.
पिटाई से आक्रोशित डॉक्टरों ने किया हाईवे जाम
मरीज की मौत के बाद तीमारदारों द्वारा अस्पताल में तोड़फोड़ करने और पिटाई करने से आक्रोशित चिकित्सकों ने आस-पास के लोगों को बुलाकर जौनपुर – प्रयागराज हाइवे जाम कर दिया. करीब दो घंटे तक हाईवे पर बवाल होता रहा. भारी सख्या में पुलिस बल आक्रोशित डॉक्टरों को हटाने में लगी रही. इस दौरान पुलिस और डॉक्टरों में जमकर नोकझोंक हुई. हालांकि पुलिस के सख्त तेवर को देखते ही चिकित्सकों ने जाम हटा लिया.
एम्बुलेंस, व अन्य गाड़ियां फंसीं, जाम लगने से हुई परेशानी
चिकित्सकों के हंगामे की वजह से देर रात करीब 2 घण्टे तक हाईवे पर जाम लगा रहा. जाम लगने से एम्बुलेंस व आने जाने वाली अन्य गाड़ियों की लम्बी कतारें लग गईं, जिससे जाम में फंसे लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी. गाड़ियों में बैठे बच्चे-महिलाएं भयभीत हो गए. पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह जाम समाप्त कराकर आवागमन बहाल कराया.
एएसपी ग्रामीण बोले
जौनपुर के अपर पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार गौतम ने बताया कि इलाज के दौरान महिला की मौत होने पर नईगंज स्थित मधुरम हॉस्पिटल में तोड़फोड़ हुई थी, जिसके बाद आक्रोशित चिकित्सकों ने जौनपुर-प्रयागराज हाईवे जाम कर दिया. कड़ी मशक्क़त के बाद जाम समाप्त कराया गया. हाईवे जाम करने पर डॉक्टरों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है. इसके साथ ही अस्पताल में तोड़फोड़ करने वाले आरोपियों के खिलाफ डॉक्टरों की तहरीर पर केस दर्ज किया गया है. जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.