बस्ती में महिला अफसर से रेप और फिर हत्या की कोशिश करने का आरोपी मजिस्ट्रेट घनश्याम शुक्ला खुद पर कार्रवाई होने से बचने के लिए देश छोड़ने की फिराक में था। हालांकि प्रशासन ने आरोपी मजिस्ट्रेट घनश्याम शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले दस से नायब तहसीलदार फरार चल रहा था और बस्ती पुलिस की टीम उसकी तलाश कर रही थी।
फिलहाल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस पूरे प्रकरण पर बेहद नाराजगी जाहिर की थी। जिसके बाद पुलिस के अधिकारियों ने फरार चल रहे नायब तहसीलदार घनश्याम शुक्ला को अरेस्ट कर लिया। बस्ती के कोतवाल विनय पाठक के मुताबिक 25 हजार के इनामी भगोड़े नायब तहसीलदार घनश्याम शुक्ला को रोडवेज तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस को जानकारी मिली थी कि भगोड़ा मजिस्ट्रेट विदेश भागने की फिराक में है, जिसको लेकर मुखबिर से सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम ने आरोपी घनश्याम शुक्ला को गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, सदर तहसील में तैनात महिला नायब तहसीलदार ने थाना कोतवाली में अपने साथी नायब तहसीलदार घनश्याम शुक्ला पर जबरन सरकारी आवास में घुसकर रेप करने का प्रयास और नाकाम होने पर हत्या करने की कोशिश करने की एफआईआर दर्ज करवाई थी। इसके बाद से ही बस्ती पुलिस और प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी इस मामले में लगातार लीपा पोती करते नजर आ रहे थे।
अपर पुलिस अधीक्षक दीपेंद्र नाथ चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि वांछित अभियुक्त घनश्याम शुक्ला को आज रोडवेज तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया है। जिसे गिरफ्तारी के बाद न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है। इसके बाद विवेचनात्मक कार्रवाई पूरी होने के बाद आरोप पत्र न्यायालय प्रेषित कर दिया जाएगा।