Breaking News

विधानसभा की तरह पंचायत चुनाव में जुटें कार्यकर्ता..

पंचायत चुनाव की हलचल के बीच भाजपा ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। श्रम, सेवायोजन व समन्वय विभाग के मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री बाबूराम निषाद ने मंगलवार को अंदावा स्थित एक होटल में गंगापार, यमुनापार, प्रयागराज महानगर, कौशाम्बी, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, अमेठी के सभी जिला पंचायत वार्ड संयोजकों और क्षेत्र पंचायतों प्रमुखों की बैठक की। कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कार्यकर्ताओं से कोरोना महामारी से बचते हुए पंचायत चुनाव में जुटने का आह्वान किया।

कहा कि कार्यकर्ताओं का हौसला बुलंद हो, इसलिए पहली बार पार्टी ने तय किया है कि हम पंचायत चुनाव में जिला पंचायत व क्षेत्र पंचायत प्रत्याशी को भी सिंबल पर लड़ाएंगे। कार्यकर्ता पंचायत चुनाव को विधानसभा का चुनाव मानकर तैयारी करें। प्रत्याशी चयन की जिम्मेदारी निभा रहे पदाधिकारियों से अपील की कि वह भेदभाव से बचते हुए स्थानीय जातीय समीकरण व आबादी को ध्यान में रखकर टिकट का बंटवारा करें। टिकट बंटवारे में अपनी मनमानी न करें, उससे जन आक्रोश पैदा होता है।

पिछड़ा वर्ग वित्त विकास निगम के अध्यक्ष एवं दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री बाबूलाल निषाद ने चुनावी नियम-कानून और कब क्या करना है, इस बारे में अवगत कराया। कोरोना महामारी को देखते हुए बैठक दो चरणों में बुलाई गई थी। लेकिन सभी कार्यकर्ता पहले ही चरण में पहुंच गए, जिसकी वजह से दूसरे चरण के कार्यक्रम को स्थगित करना पड़ा। अध्यक्षता किरण द्विवेदी, संयोजन आशीष केशरवानी व संचालन ईश्वरचंद ने किया। इस दौरान सांसद फूलपुर केशरी देवी पटेल, महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी, रमेश पासी, प्रतापगढ़ जिलाध्यक्ष हरिओम मिश्रा, गुलाब मौर्य, प्रकाश शुक्ल, पूर्व जिला अध्यक्ष जमुनापार शिवदत्त पटेल, मंडल अध्यक्ष आत्माधर दुबे, प्रभाकर द्विवेदी, धनंजय मिश्रा, प्रमोद जायसवाल, राजधर द्विवेदी आदि रहे।