Breaking News

World Cup 2023 AUS vs SL Lucknow Ekana

World Cup 2023 AUS vs SL: आज लखनऊ इकाना में होगा AUS vs SL का मुकाबला, इस टीम की होगी जीत!

World Cup 2023 में आज का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच होने जा रहा है। आस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच कल का मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच आज 2 बजे से शुरू होने वाला है ऐसे में ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका की टीम पहले ही लखनऊ पहुंच चुकी है। बता दें कि, यहां पर पिछला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेला गया था, जहां पर भारतीय टीम ने जीत हासिल की थी।

ODI World Cup 2023: IND vs PAK मैच में Virat Kohli की एक्टिंग, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो

अगर हम बात करें आज के मैच की तो ये मुकाबला काफी ज्यादा दिलचस्प होने ज रहा है। ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के लिए ये मुकाबला काफी ज्यादा अहम है, क्योंकि दोनों ही टीमे अपना पिछला मुकाबला हार चुकी हैं। ऐसे में दोनों ही टीमें इस मैच को जीतने में अपनी पूरी कसर लगा देंगी। लेकिन यहां पर ऑस्ट्रलिया की टीम सबसे ज्यादा मजबूत दिख रही है, ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि ये मुकाबल ऑस्ट्रलिया की टीम जीत सकती है। हालांकि ये कयास कितने सही है ये आज शाम तक पता चल जाएगा।

ODI World Cup 2023 IND vs PAK: ‘गोली से डर नहीं लगता साहब, कोहली से लगता…’, सोशल मीडिया पर वायरल मीम्स

अगर हम पिच की बात करें तो बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए अच्छी है। यहां का औसत स्कोर 260-270 के बीच है। यहां पर एक मैच ऑस्ट्रेलिया की टीम खेल चुकी है, जबकि श्रीलंका की टीम पहली बार इस स्टेडियम में अपना मैच खेलने वाली है, ऐसे में परिस्थितियां कठिन हो सकती हैं।

अगर हम लखनऊ के मौसम की बात करें तो इस वक्त यहां गर्मी पड़ रही है। दोपहर 1 बजे के बाद सूरज अपने चरम पर होता है। अधिकतम तापमान 33 डिग्री रहेगा, जबकि शाम 5 बजे के बाद 28 डिग्री तक आ जाएगा। लखनऊ में बारिश की संभावना नहीं है, लेकिन उमस भरा मौसम जरूर रहेगा।

ऑस्ट्रेलिया- पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वॉर्नर, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरन ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोयनिस, मिचेल मार्श, सीन एबट, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), एडम जैम्पा, जोश हेजलवुड और मिचेल स्टार्क।

श्रीलंका- कुसल मेंडिस (कप्तान), चरिथ असलंका, डिमुथ करुणारत्ने, पाथुम निसंका, सदीर समरविक्रमा, चमीका करुणारत्ने, धनंजय डि सिल्वा, डुनिथ वेल्लालागे, दुशन हेमंथा, कुसल परेरा, दिलशन मदुशंका, कसुन रजिथा, लाहिरू कुमारा, महीश तीक्षणा और मथीशा पथिराना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *