Breaking News

IND vs ENG Cricket lucknow rahul dravid

World Cup 2023: IND-NZ महामुकाबले से पहले एक्शन में नजर आए Rahul Dravid, उठाया ये बड़ा कदम

भारतीय क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप 2023 के दौरान काफी बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। अब तक टीम ने हर मैच में शानदार जीत हासिल की है। वहीं अब टीम का अगला मुकाबला न्यूजीलैंड के साथ होने जा रहा है। बता दें कि न्यूजीलैंड के साथ टीम इंडिया का पहला सेमीफाइनल वर्ल्ड कप 2023 मुकाबला है, जो 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा। इस मैच से पहले टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ एक्शन में नजर आए। वानखेड़े स्टेडियम में पहुंचते ही उन्होंने सबसे पहले पिच का मुआयना किया। बता दें कि वानखेड़े स्टेडियम हाई-स्कोरिंग मैचों के लिए जाना जाता है।

कोच राहुल द्रविड़ एक्शन में नजर आए, टीम के पूरे कोचिंग स्टाफ ने विश्व कप सेमीफाइनल से पहले सोमवार की शाम को वानखेड़े स्टेडियम की पिच का मुआयना किया।

भारतीय टीम ने लीग चरण का अपना अंतिम मैच रविवार(12 नवंबर) को बेंगलुरु में खेला था। हालांकि, खिलाड़ियों ने सोमवार को अभ्यास नहीं किया। दूसरी तरफ न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों ने लगभग तीन घंटे तक कड़ा अभ्यास किया। बात करें न्यूजीलैंड के अब तक के सफर की तो टीम ने पहले चार मैच जीत कर टूर्नामेंट की शानदार शुरुआत की थी, लेकिन इसके बाद उसे अगले चार मैच में हार का सामना करना पड़ा था। न्यूजीलैंड ने अपने आखिरी मैच में श्रीलंका को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। यही वजह है कि कीवी टीम सेमीफाइनल से पहले अपनी तैयारी में किसी तरह की कसर नहीं छोड़ना चाहती है।

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी चोटिल होने के कारण विश्व कप से बाहर हो गए थे। उनकी जगह चुने गए काइल जैमीसन 10 दिन पहले टीम से जुड़ गए थे, लेकिन उन्हें अभी तक एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है। सोमवार को अभ्यास सत्र में उन्होंने लंबे समय तक गेंदबाजी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *