Breaking News

Virat Kohli to miss World Cup warm-up match vs Netherlands

World Cup 2023 IND vs NZ: Virat Kohli ने रचा इतिहास, तोड़ डाला सचिन तेंदुलकर का बड़ा रिकॉर्ड

विराट कोहली ने एक बार नहीं कई बार क्रिकेट के मैदान पर अपना बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया है और इसके बल पर उन्होंने कई रिकॉर्ड तोड़े और बनाए है। अब एक बार फिर से विराट कोहली ने कुछ ऐसा किया है जिसकी चर्चा चारों तरफ हो रही है। न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में जैसे ही विराट कोहली का नाम प्लेइंग इलेवन में शामिल हुआ इसके साथ ही उन्होंने सचिन तेंदुलकर का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया। विराट कोहली ने वानखेड़े में वो हासिल कर लिया जो सचिन ने अपने दो दशक से लंबे वनडे करियर में हासिल नहीं किया। बताते हैं कि, विराट कोहली ने कौन सा रिकॉर्ड बनाया है।

विराट कोहली वनडे वर्ल्ड कप में चार सेमीफाइनल खेलने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं। विराट कोहली ने वर्ल्ड कप में पहला सेमीफाइनल 2011 में खेला था। टीम इंडिया ने ये वर्ल्ड कप जीता भी था। इसके बाद 2015 में विराट ने ऑस्ट्रेलिया में हुए वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल खेला। 2019 में विराट कोहली ने इंग्लैंड में खेले गए वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल तक का सफर तय किया और अब 2023 में एक बार फिर विराट कोहली को वर्ल्ड कप सेमीफाइनल खेलने का गौरव हासिल हुआ है।

सचिन तेंदुलकर ने अपने 24 साल लंबे करियर में 6 वर्ल्ड कप खेले थे और इस दौरान वो तीन ही बार सेमीफाइनल खेल सके। सचिन का एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड विराट के निशाने पर है। सचिन ने 2003 वर्ल्ड कप में 673 रन बनाए थे. ये वर्ल्ड कप के एक एडिशन में किसी भी बल्लेबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इस वर्ल्ड कप में विराट कोहली के 99 की औसत से 594 रन हो चुके हैं। मतलब विराट कोहली के पास सचिन से आगे निकलने का मौका है। हालांकि ये देखना है कि सचिन के इस रिकॉर्ड को वो तोड़ पाते हैं या नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *