Breaking News

World Cup 2023

World Cup 2023: भारत की जीत पर पूर्व पाक खिलाड़ी का बेहूदा बयान, भारतीय गेंदबाजों को ICC-BCCI दे रहा स्पेशल बॉल…’

2 नवंबर को भारत और श्रीलंका के बीच वर्ल्ड कप का मुकाबला खेला गया। इस दौरान श्रीलंका को करारी हार ​भारत से मिली है। श्रीलंका को वर्ल्ड कप 2023 में 302 रनों से हराकर 48 साल पुराने टूर्नामेंट में रनों से लिहाज से दूसरी सबसे बड़ी जीत दर्ज की। भारत ने पहले बैटिंग कर 357/8 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरे श्रीलंका के बल्लेबाज़ को भारतीय गेंदबाज़ों ने महज़ 55 रनों पर ढेर कर दिया। भारत की इस शानदार जीत की चारों तरफ चर्चा हो रही है। अब इसी बीच पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी हसन रजा ने बेहूदा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि, भारतीय गेंदबाज़ों को स्पेशल बॉल दी जा रही हैं।

उन्होंने कहा कि, भारत के लिए दूसरी पारी में गेंद बदल जाती है। पूर्व पाक खिलाड़ी का मानना है कि, आईसीसी और बीसीसीआई भारतीय गेंदबाज़ों को स्पेशल बॉल दे रहा है, जिससे उन्होंने इतनी शानदार गेंदबाज़ी करने में मदद मिल रही है। हसन रजा ने पाकिस्तानी न्यूज़ चैनल ‘ABN’ पर इस बारे में बात की।

शो के एंकर ने पूर्व पाक खिलाड़ी से सवाल पूछते हुए कहा कि, ‘क्या ये संभव है कि भारतीय गेंदबाज़ों को अलग गेंद दी जा रही है? जिस तरह की सीम और स्विंग भारतीय गेंदबाज़ों को मिल रही है, उसे देख ऐसा लगता है कि भारतीय बॉलर्स बॉलिंग विकेट पर गेंदबाज़ी कर रहे हैं। अजीबो-गरीब सीम और स्विंग।’

हसन रजा ने एंकर के सवाल का जवाब देते हुए सबसे पहले कहा कि, हमने देखा है कि भारत की बॉलिंग के वक़्त कुछ DRS के फैसले भी भारत के पक्ष में गए हैं। आगे उन्होंने बॉल को लेकर कहा कि, ‘दूसरी पारी में शायद बॉल चेंज हो जाता है। जिस तरह से आईसीसी दे रह है, या थर्ड अंपायर का पैनल दे रहा है, या बीसीसीआई दे रहा है…इसकी जांच होनी चाहिए।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *