आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) की शुरूआत आगामी 5 अक्टूबर से होने जा रही है। जिसका फाइनल मुकाबाल 19 नवंबर को खेला जाएगा। जिसके लिए बीसीसीआई और आईसीसी इन दिनों लगातार तैयारी कर रहा है। वहीं भारतीय फैंस आईसीसी (ICC) वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित है। हर कोई वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का मैच लाइव देखना चाहता है। अब टिकट बुकिंग का इंतजार कर रहे फैंस के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। बता दें कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड बीसीसीआई (BCCI) ने इन मैचों की ऑनलाइन टिकट बुकिंग के लिए बुक माय शो को अपना पार्टनर बनाया है। बुक माय शो देश का प्रतिष्ठित टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म है, जहां पर आपको सभी तरह के एंटरटेनमेंट के लिए ऑनलाइट टिकट मिल जाएंगे। वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के टिकट भी आपको यहां पर मिल जाएंगे।
World Cup 2023: इस दिन से बुक कर सकते हैं टिकट
5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक चलने वाले वर्ल्ड कप 2023 में कुल 58 मैच होने वाले हे। जिसमे कुल 10 टीमे हिस्स लेंगी। ये मैच देश के 12 अलग अलग स्थानों पर आयोजित होगा। वहीं फैंस के लिए खुशखबरी ये है कि आगामी 25 अगस्त यानी शुक्रवार से टिकटों की बुकिंग शुरू हो जाएगी। फैन्स टिकट बिक्री के पहले चरण में भारत के वॉर्म अप मैचों को छोड़कर बाकी बचे सभी वॉर्मअप मैचों के टिकट खरीद सकते हैं। अगर वॉर्मअप मैचों के टिकट का इंतजार है, तो दो वॉर्मअप मैच गुवाहाटी और तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा। इसकी बुकिंग 30 अगस्त से शुरू होगी।
BCCI ने इस प्लेटफार्म से मिलाया हाथ
ताजमहल में फोटोशूट के लिए लाई गई ट्रॉफी, उत्साहित खेल प्रेमियों में सेल्फी लेने की मची होड़
31 अगस्त से फैन्स भारत के चेन्नई, दिल्ली और पुणे में खेले जाने वाले मैचों की टिकट बुकिंग कर सकते हैं। 1 सितंबर से भारत के मैचों की बुकिंग शुरू होगी। धर्मशाला में 22 अक्टूबर को न्यूजीलैंड से मैच है, जबकि लखनऊ में 29 अक्टूबर को इंग्लैंड से और फिर इसके बाद श्रीलंका के खिलाफ 2 नवंबर को मुंबई में मैच खेला जाएगा। इसके बाद भारतीय टीम के फैन्स 2 सितंबर से कोलकाता और बेंगलुरु में होने वाले मैचों की टिकट खरीद सकते हैं। कोलकाता में 5 नवंबर को उसे साउथ अफ्रीका से भिड़ना है, जबकि बेंगलुरु में 12 नवंबर को नीदरलैंड्स से मैच होगा।
इस बीच जिस मैच का फैन्स को बेसब्री से इंतजार है उसकी टिकट 3 सितंबर को खुलेंगी। 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होगा। जिसको लेकर फैन्स में पहले से उत्साह है। इसके बाद सेमीफाइनल और फाइनल मैचों की टिकट बुकिंग के लिए 15 सितंबर का दिन तय है। ये सभी टिकट निर्धारित तारीखों में रात 8 बजे से खुलेंगी।