Breaking News

World polio day 2020: पोलियो दो बूंद जिंदगी की, पोलियो से जुड़ी हर जानकारी यहाँ पढ़े

पोलियो एक अति संक्रामक रोग है. दुनिया के ज्यादातर देश अब पोलियो मुक्त हो चुके हैं, लेकिन कुछ देशों में अब भी इसका प्रकोप है. पोलियो के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए हर वर्ष 24 अक्टूबर को, अमेरिकी वायरोलॉजिस्ट जोनास साल्क के जन्मदिवस को ‘विश्व पोलियो दिवस’ के रूप में मनाया जाता है. जोनास साल्क ने दुनिया के पहले सुरक्षित और प्रभावी पोलियो वैक्सीन बनाने में मदद की थी. साल्क के टीके का आविष्कार वर्ष 1955 में हुआ था. विश्व स्वास्थ्य संगठन डब्ल्यूएचओ, रोटरी इंटरनेशनल और अन्य संस्थाओं द्वारा 1988 में ग्लोबल पोलियो उन्मूलन पहल जीपीईआई की स्थापना के साथ पोलियो को दूर करने की वैश्विक पहल हुई.

वर्ष 1988 में जीपीईआई के साथ ही दुनिया से पोलियो को खत्म करने पर तेजी से प्रयास होने शुरू हुए. इसके सुखद परिणाम भी देखने को मिल रहे हैं. भारत सहित दुनिया के अधिकांश देशों ने खुद को सफलतापूर्वक पोलियो मुक्त देश घोषित किया है. अगस्त 2020 के आंकड़ों के अनुसार अफगानिस्तान और पाकिस्तान दो ही ऐसे देश हैं, जहां अब भी पोलियो का संक्रमण है.

विश्व पोलियो दिवस के अवसर पर आइए उस बीमारी के बारे में विस्तार से जानते हैं, जिसपर दुनिया के ज्यादातर देशों ने लगभग सफलतापूर्वक जीत हासिल कर ली है.

पोलियो क्या है?
डब्ल्यूएचओ ने पोलियो या पोलियोमाइलाइटिस को अत्यधिक संक्रामक वायरल बीमारी के रूप में परिभाषित किया है. पोलियो वायरस मुंह के माध्यम से शरीर में प्रवेश करता है और संक्रमित व्यक्ति के मल से संपर्क में आने वाली वस्तुओं के माध्यम से फैलता है. यह संक्रमण ज्यादातर 5 साल से कम उम्र के बच्चों को प्रभावित करता है. हालांकि, जिन वयस्कों का टीकाकरण नहीं हुआ है यह संक्रमण उन्हें भी हो सकता है. मुंह या श्वसन प्रणाली के माध्यम से शरीर में प्रवेश करने के साथ ही यह वायरस गले और आंतों तक बढ़ने लगता है. यहां से वायरस शरीर के अन्य अंगों में पहुंचकर केंद्रीय तंत्रिका तंत्र को प्रभावित करना शुरू कर देता है. इसके कारण संक्रमित लोगों को विकलांगता और लकवा जैसी समस्याएं हो सकती हैं. संक्रमण के गंभीर मामलों में रोगी की मृत्यु भी हो सकती है.

पोलियो में क्या लक्षण दिखाई देते हैं?

क्लीवलैंड क्लिनिक के विशेषज्ञों के अनुसार पोलियो से संक्रमित लगभग 72 फीसदी लोगों में किसी भी प्रकार के लक्षण नजर नहीं आते हैं. जबकि शेष 25 फीसदी लोगों को फ्लू की तरह बुखार, गले में खराश, मतली, सिरदर्द, थकान और शरीर में दर्द जैसे लक्षणों का अनुभव हो सकता है. इसके अलावा कुछ रोगियों में पोलियो के निम्न लक्षण देखे जा सकते हैं.

पैरेस्थीसिया : हाथ और पैर में सुइयों के चुभने जैसा एहसास

मेनिनजाइटिस : मस्तिष्क और रीढ़ की हड्डी के आवरण में संक्रमण

लकवा : हाथों, पैरों को हिलाने में अक्षमता की स्थिति

चूंकि, पोलियो के ज्यादातर लक्षण, अन्य वायरल संक्रमणों से मिलते-जुलते हैं, इसलिए पोलियो के निदान के लिए डॉक्टर कुछ परीक्षण कराने की सलाह दे सकते हैं. पोलियो संक्रमण का संदेह होने पर डॉक्टर रोगी के मल और गले की लार के सैंपल को टेस्ट करने के लिए भेज सकते हैं. यदि रोगी में बहुत गंभीर संक्रमण है, तो मस्तिष्कमेरु द्रव (सेरेब्रोस्पाइनल फ्लूड) को परीक्षण के लिए भेजा जा सकता है. परीक्षण की रिपोर्ट के आधार पर संक्रमण की स्थिति का पता चलता है.

क्या पोलियो का इलाज हो सकता है?

पोलियो का कोई इलाज नहीं है. पोलियो संक्रमण को रोकने के लिए बच्चों को पोलियो का टीका दिया जाता है. पोलियो के ड्रॉप्स उपलब्ध हैं, जिसे हर बच्चे को पिलाने के लिए समय-समय पर कैंप लगाए जाते हैं. यदि किसी व्यक्ति को पोलियो का संक्रमण हो जाए तो उपचार के लिए अन्य वायरल संक्रमणों की तरह ही उपायों को प्रयोग में लाया जाता है. रोगी में बुखार और शरीर के दर्द को कम करने के लिए दर्द निवारक दवाएं दी जाती हैं. इसके अलावा तरल पदार्थों के अधिक से अधिक सेवन और आराम की सलाह दी जाती है. जिन लोगों में विकलांगता और लकवा के जोखिम होते हैं उनमें मांसपेशियों की गतिशीलता में सुधार के लिए फिजिकल थेरपी दी जाती है. कुछ लोगों को गंभीर अवस्था में सांस लेने में दिक्कत भी हो सकती है, ऐसे में उन्हें वेंटिलेटर पर रखने की आवश्यकता होती है. अधिक जानकारी के लिए हमारा आर्टिकल, पोलियो का टीका कब, क्यों लगवाना चाहिए और इसके लाभ पढ़ें। स्वास्थ्य संबंधी लेख myUpchar.com द्वारा लिखे जाते हैं। सत्यापित स्वास्थ्य संबंधी खबरों के लिए myUpchar देश का सबसे पहला और बड़ा स्त्रोत है। myUpchar में शोधकर्ता और पत्रकार, डॉक्टरों के साथ मिलकर आपके लिए स्वास्थ्य से जुड़ी सभी जानकारियां लेकर आते हैं।

अस्वीकरण : इस लेख में दी गयी जानकारी कुछ खास स्वास्थ्य स्थितियों और उनके संभावित उपचार के संबंध में शैक्षणिक उद्देश्यों के लिए है। यह किसी योग्य और लाइसेंस प्राप्त चिकित्सक द्वारा दी जाने वाली स्वास्थ्य सेवा, जांच, निदान और इलाज का विकल्प नहीं है। यदि आप, आपका बच्चा या कोई करीबी ऐसी किसी स्वास्थ्य समस्या का सामना कर रहा है, जिसके बारे में यहां बताया गया है तो जल्द से जल्द डॉक्टर से संपर्क करें। यहां पर दी गयी जानकारी का उपयोग किसी भी स्वास्थ्य संबंधी समस्या या बीमारी के निदान या उपचार के लिए बिना विशेषज्ञ की सलाह के ना करें। यदि आप ऐसा करते हैं तो ऐसी स्थिति में आपको होने वाले किसी भी तरह से संभावित नुकसान के लिए ना तो myUpchar और ना ही NTT भारत जिम्मेदार होगा।