Breaking News

Yamuna River Flood: यूपी में भी बाढ़ का खतरा, युमना का पानी ताज महल तक पहुंचा, दशहरा घाट डूबा

आगरा. दिल्ली के बाद अब उत्तर प्रदेश में भी यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ का खतरा पैदा हो गया है. यूपी के आगरा में यमुना नदी खतरे के निशान से दो फीट ऊपर बहने लगी है और ताजमहल के पास दशहरा घाट डूबा गया है. यहां पर यमुना का जलस्तर 497 फीट पहुंच गया है और 495 फीट पर खतरे का निशान है.

ताजमहल के पास यमुना का पानी पहुंचने के वीडियो भी सामने आए हैं. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि ताजमहल के बाहर बनी बाउंड्री वाल को पानी छू रहा हैं. पुलिस मौके पर मौजूद रहे है और आसपास काफी हलचल हो रही है.

जानकारी के अनुसार, दिल्ली में रविवार को यमुना का जलस्तर कुछ कम हुआ था. लेकिन अब दोबारा पानी के लेव में इजाफा हुआ है. यहां पर सुबह 11 बजे यमुना का जलस्तर 205.76 मीटर दर्ज किया गया. इसके बाद 11 बजे 205.76 मीटर, 10 बजे 205.70 मीटर, 9 बज 205.58 मीटर, 8 बजे 205.50 मीटर, 7 बजे 205.48 मीटर और सुबह 6 बजे 205.45 मीटर जलस्तर दर्ज हुआ था. बता दें कि राजघाट के अंदर का पानी निकालने के लिए राजघाट की बाउंड्री वाल तोड़ी गई है. ऐसे में अब अब राजघाट परिसर के अंदर और बाहर का पानी तेज़ी से निकल रहा है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *