Breaking News

‘पीली साड़ी’ वाली मैडम ने बताया विधानसभा चुनाव में उन्‍होंने क्‍यों पहना वेस्‍टर्न ड्रेस? आप भी जानें

उत्‍तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बीच ‘पीली साड़ी’ वाली एक महिला पोलिंग अफसर रीना द्विवेदी ) फिर सुर्खियों में हैं. लखनऊ की रहने वालीं रीना द्विवेदी इस बार राजधानी के मोहनलालगंज विधानसभा के गोसाईगंज बूथ पर कुछ अलग लुक में नजर आईं. रीना द्विवेदी इस बार ब्लैक स्लीवलेस टॉप और व्हाइट ट्राउजर में दिखीं. आंखों पर ब्लैक सनग्लास पहनीं रीना की तस्वीर फिर से सोशल मीडिया में वायरल होने लगी है. रीना द्विवेदी ने न्यूज18 से खास बातचीत में कहा कि वह किसी एक ड्रेसिंग सेंस में बंधी हुई नहीं हैं. वह हर तरह की ड्रेस और फैशन को फॉलो करती हैं. काम के साथ साथ हर चीज पर ध्यान देती हैं. यह उनकी खुशकिस्मती है कि लोग उन्हें पसंद करते हैं. रीना कहती हैं कि ठंड का समय था इसलिए वेस्‍टर्न ड्रेस पहन लिया. उन्होंने कहा कि वह हर तरह की ड्रेस पहनती हैं.

 

रीना द्विवेदी ने बताया कि  की वजह से लोग उन्हें जानने लगे हैं. 
जब लोग वोट डालने आते हैं तो उनके साथ सेल्फी लेते हैं. 
अगर उनके कारण वोटिंग में 1 परसेंट में भी बढ़ोतरी होती है तो यह उनके लिए बड़ी खुशी की बात है. आपको बता दें कि लखनऊ में भले ही शाम 5 बजे तक कुल 55.08 प्रतिशत मतदान हुआ, लेकिन मोहनलालगंज विधानसभा क्षेत्र के जिस बूथ पर नंबर 114 पर रीना द्विवेदी ड्यूटी पर थीं, वहां पर 80 प्रतिशत मत पड़े थे. इससे पहले रीना द्विवेदी उत्तर प्रदेश में 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान ड्यूटी पर जाते समय पीली साड़ी पहनी थी. इस पोलिंग अफसर की तस्वीर जमकर वायरल हुई थी.
 इसके बाद वो ‘पीली साड़ी वाली’ पोलिंग अफसर बन गईं.