Ayodhya News: अयोध्या हमेशा से ही भारतीय जनता पार्टी का सबसे बड़ा मुद्दा रहा है। कई दशकों से भाजपा अयोध्या में राम लला के मंदिर के लिए संघर्ष करती आई है और इसे अपने चुनाव घोषणा पत्र में शामिल करती है। अब जब यह विवाद पूरी तरह से सुलझ गया है तो प्रदेश की योगी सरकार अयोध्या को नए कलेवर में तैयार करने में अपनी पूरी ताकत झोंक रही है।
प्रदेश की योगी सरकार अयोध्या को अंतरराष्ट्रीय तीर्थ स्थल के तौर पर स्थापित करने की हर संभव कोशिश कर रही है। शहर की सड़कों को बेहतर किया जा रहा है, एयरपोर्ट स्थापित करने की तैयारी की जा रही है, भव्य राम मंदिर का निर्माण कराया जा रहा है। इसके साथ ही शहर के चौतरफा विकास को सुनिश्चित करने के लिए खुद योगी आदित्यनाथ ने जिम्मा उठाया है।
अयोध्या पर कोर्ट के फैसला आने के बाद प्रदेश सरकार लगातार यहां विकास की योजनाओं को धरातल में उतार रही है। यही वजह है कि पिछले कुछ साल में अयोध्या में निवेश काफी बढ़ा है और निवेशक यहां पर निवेश करने के इच्छुक हैं।
योगी सरकार के लिए अयोध्या आस्था का विषय है और प्रदेश की सरकार इसे एक नई पहचान देने की कोशिश में जुटी है। इसी कड़ी में पिछले 6 सालों से यहां दीपोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, जोकि देश-दुनिया में आकर्षण का केंद्र रहता है।
भव्य दीपोत्सव दिवाली के मौके पर एक बार फिर से अयोध्या नगरी सज रही है। इस बार भी बड़े स्तर पर यहां दीपोत्सव मनाया जाएगा। हर वर्ष यहां रिकॉर्ड संख्या में दीपों को जलाया जाता है। इस बार भी सरकार यहां नया रिकॉर्ड बनाने की तैयारी कर रही है। इस बार अयोध्या में 51 घाटों पर 21 लाख दिए जलाने की तैयारी है।