सीएम योगी आदित्यनाथ घोसी विधानसभा उपचुनाव में प्रचार के लिए शनिवार घोसी पहुंचे। अपने भाषण के दौरान सीएम योगी ने तमाम दावे औऱ वादे किए और उसी दौरान घोसी में व्याप्त माफियाराज का जिक्र कर दिया। सीएम योगी ने 2004, 2005 का जिक्र करते हुए कहा कि, यह वह दौर था जब मऊ, घोसी में तमाम जातियों के लोग मारे जा रहे थे। दंगे होते थे लेकिन माफियाओं के डर से ना तो सपा सरकार कुछ बोलती थी औऱ ना ही केन्द्र की कांग्रेस सरकार। लेकिन उस समय अगर किसी ने माफियाओं से लोहा लिया था, वह सिर्फ योगी आदित्यनाथ।
योगी बोले एक दौर था जब माफिया गाडियों पर असलहा लेकर घूमते थे। लेकिन भाजपा सरकार बनते ही वह माफिया व्हील चेयर पर है और जान की भीख मांग रहा है।
दरअसल सीएम योगी इशारों इशारों मे माफिया मुख्तार अंसारी की बात कर रहे थे। क्योंकि मऊ मुख्तार अंसारी का इलाका था। ऐसे में मुख्तार को बर्बाद करने का अभियान चला रहे। सीएम योगी ने मऊ के घोसी इलाके में मुख्तार को टारगेट कर सीधा संदेश दिया कि, योगी राज में माफियाओं की नहीं चलेगी। आपको बता दें कि, मुख्तार के बारे में जिक्र कर सीएम योगी ने उस वोट बैंक को साधने की कोशिश की है, जिन पर मुख्तार और उनके गुर्गों ने जुल्म ढाया।
ब्यूरो रिपोर्ट nttv bharat