Breaking News

मां के हाथ से दही-चीनी खाने के बाद आशीर्वाद लेकर उत्तराखंड से विदा हुए योगी आदित्यनाथ

उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जन्म भूमि से कर्म भूमि पहुंच चुके हैं। तीन दिन के उत्तराखंड दौरे के दौरान योगी की यादों को हर कोई अपने कैमरे में कैद करने के लिए उत्सुक नजर आया। लेकिन सबसे ज्यादा भावुक छण योगी का अपनी मां से मिलने और विदा होने का ही नजर आया। जिस भाव के साथ योगी अपनी मां से मिले, उसी भाव से योगी अपनी मां से विदा भी हुए। योगी को उनकी मां महाराज कहकर पुकारती हैं।

वीडियो हो रहा वायरल, मां ने सिर पर रखा आशीर्वाद देश के सबसे बड़े प्रदेश उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री को दो दिन तक अपने बीच पाकर पंचूर और आसपास गांव के लोग काफी उत्साहित नजर आए। जिस उत्साह से लोगों ने योगी का स्वागत किया था। उसी उत्सा​ह से योगी को विदा भी किया। हालांकि इस समय सभी भावुक हो गए थे। लोकवाद्य यंत्र के साथ सबने योगी को ​भारी मन से विदा किया। लेकिन सबकी नजर योगी की मां की तरफ ही थी। जिसका वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि मां सावित्री देवी ने अपने बेटे योगी के विदा होने पर दही और चीनी तैयार किया था। बेटे के विदा होते समय मां ने अपने बेटे को पहले दही, चीनी खिलाई उसके बाद बेटे के सिर पर हाथ रखकर उसे विदा किया। बेटे योगी ने भी मां के पैर छूकर आशीर्वाद लिया और आगे बढ़ गए। यह पल देखकर हर कोई भावुक था। योगी के चेहरे पर भी वे भाव साफ पढ़े जा सकते थे, लेकिन पारिवारिक जिम्मेदारियों को पहले ही छोड़ चुके योगी को अब राष्ट्रभक्ति के लिए आगे कदम बढ़ाना था, ऐसे में योगी ने फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा।

गुरूओं का भी लिया आशीर्वाद संन्यास लेने के बाद योगी आदित्यनाथ अपनी मां से मिलने दो से तीन बार ही आए हैं। लेकिन उत्तरप्रदेश के सीएम बनने के बाद योगी पहली बार अपनी मां से मिलने पहुंचे थे। दो रात अपने पैतृक गांव में बिताने के बाद योगी उत्तरप्रदेश लौट गए। लेकिन घर, परिवार और गांववासियों के लिए यादगार बन गए। गुरूवार को योगी आदित्यनाथ करीब साढ़े 10 बजे गांव से विदा हुए। यहां से योगी गोरखनाथ महाविद्यालय पहुंचकर गुरू अवेद्यनाथ का आशीर्वाद लेना नहीं भूले और गुरू की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया। इसके साथ ही शिक्षकों से मुलाकात की।