Breaking News

बहन की तस्वीर देख इमोशनल हो गए योगी, कहा – एक CM के रूप में मैंने राष्ट्रधर्म की शपथ ली है परिवार की नहीं…

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यूपी विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी को जीत दिलाने के लिए खूब जनसभाएं कर रहे हैं। यूपी चुनाव के विषय पर योगी आदित्यनाथ एक इंटरव्यू दे रहे थे। इस दौरान उनके बहन की तस्वीर दिखाई गई तो वह भावुक हो उठे। जिसके बाद उन्होंने कहा कि मैंने एक सीएम के रूप में राष्ट्र धर्म की शपथ ली है, परिवार की नहीं।

योगी आदित्यनाथ भावुक अपनी बहन की फोटो को देखकर भावुक हो गए , उन्होंने रुन्धे गले से कहा कि मैं योगी हूं और मुझे पूरे प्रदेश का ध्यान रखना होता है। एक मुख्यमंत्री के रूप में मैंने राष्ट्रधर्म की शपथ ली है… परिवार कि नहीं। इस बात के पूरा होने के बाद भी योगी आदित्यनाथ की आंखों में पानी भरा हुआ था।यूजर्स की प्रतिक्रिया : योगी आदित्यनाथ के टि्वटर हैंडल से शेयर किए गए वीडियो पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

कुछ यूजर्स ने उनकी तारीफ में कमेंट किए हैं तो वहीं कुछ लोगों ने लिखा है कि अगर प्रदेशवासियों को परिवार माना है तो उनके दुख में साथ क्यों नहीं खड़े होते हैं? अंजली सिंह नाम के एक टि्वटर हैंडल से लिखा गया, ‘प्रदेश को परिवार मानने वाले योगी को अखिलेश यादव कभी हारा नहीं सकते हैं।’