मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपराधियों को एक बार फिर खुले शब्दों में चेतावनी दी है। वो भी विधानसभा में सदन को सम्बोधित करते हुए। शनिवार को यूपी विधानसभा सत्र के तीसरे दिन विपक्ष के हंगामे के बाद अक्रामक रुख अख्तियार करते हुए सीएम योगी ने तीखे आरोप लगाए। साथ ही अपराधियों के लिए अपनी चेतावनी दोहराई कि उत्तर प्रदेश की सीमा में कुछ गलत करने से पहले उन्हें दूसरे लोक की यात्रा करनी पड़ेगी।
सीएम योगी ने कहा कि आज कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाने वाले असल में खुद ही इसके लिए सबसे बड़ा खतरा थे। 2016 से उत्तर प्रदेश के मौजूदा अपराध आंकड़ों की तुलना करते हुए सीएम योगी ने डकैती के मामलों में 74.5 प्रतिशत, लूट में 65 प्रतिशत, हत्या में 54 प्रतिशत और ऐसे ही अन्य अपराधों के मामले में आई गिरावट का विस्तार से उल्लेख किया।
उन्होंने यूपी और केंद्र के आंकड़े रखते हुए कहा कि अपराधों के खिलाफ और सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि यूपी सरकार हर मोर्चे पर सफलतापूर्वक आगे बढ़ रही है। विपक्ष पूरी तरह हताश हो चुका है इसलिए अनर्गल बयानबाजियों में उलझा हुआ है।