Breaking News

योगी सरकार पढ़ाई-लिखाई छोड़ चुके लोगों को दे रही ये सुनहरा मौका, यहाँ पढ़े योजना

उत्‍तर प्रदेश की योगी सरकार पढ़ाई-लिखाई छोड़ चुके लोगों को अपनी शिक्षा पूरी करने का सुनहरा मौका दे रही है। यूपी की योगी सरकार ने ऐसे लोगों के लिए अहम कदम उठाते हुए इन्‍हें कक्षा 10 और 12 की पढ़ाई पूरी करवाने के लिए अनूठी पहल की है।

ऐसे लोगों को राज्‍य मुक्‍त विद्यालय परिषद से कक्षा दसवीं और बारहवीं की पढ़ाई पूरी करने का मौका दिया जा रहा है। राज्‍य मुक्‍त विद्यालय परिषद के अंकपत्र और प्रमाण-पत्र यूपी बोर्ड के समकक्ष होंगे।

20028 में राज्‍य मुक्‍त विद्यालय परिषद का गठन हुआ था लेकिन बीते 15 सालों से ये निष्क्रिय था। जिसे प्रदेश सरकार की पहल से अब ये राज्‍य मुक्‍त विद्यालय परिषद दोबारा सक्रिय हो चुका है। इसके संबंध में राज्‍य स्‍तरीय बैठक भी संपन्‍न हो चुकी है।

इस राज्‍य स्‍तरीय बैठक में मुक्‍त विद्यालय परिषद की नियमावली तैयार करने के निर्देश भी दे दिए गए हैं। इसके साथ ही परिषद कैसे काम करेगा और कौन-कौन इससे परीक्षा देने के लिए पात्र होंगे? इसके अलावा परीक्षा के लिए कब फार्म भरा जाएगा और फीस कितनी होगी, इसके अलावा अन्‍य संबंधित नियमावली नवंबर के महीने तक तैयार कर ली जाएगी।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कक्षा में एडमीशन और परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की तैयारी की जा रही है। इन विद्यार्थियों की परीक्षा के लिए राजकीय और अनुदानित कॉलेजों को एग्‍जाम सेंटर बनाया जाएगा।

इसके संबंध में हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि सबसे पहले बोर्ड की नियमावती तैयार की जाए। इसके बाद चरणबद्ध तरीके से संबंधित समितियों और एजेंडे पर काम किया जाएगा।

माध्‍यमिक शिक्षा निदेशक महेंद्र देव ने कहा कि राज्‍य मुक्‍त विद्यालय परिषद की दूसरी मीटिंग में नई नियमावली को अंमित रूप दिया जाएगा। साथ ही महेंद्र देव ने कहा कि 2024 तक बोर्ड की परीक्षा करवाना हमारा लक्ष्‍य है अगर 2024 में परीक्षा किसी कारण नहीं हो पाती है तो 2025 से मुक्‍त विद्यालय परिषद की परीक्षाएं अवश्‍य होंगी।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *