Breaking News

मुख्तार अंसारी की पत्नी और बेटे पर योगी सरकार ने कसा शिकंजा

गाजीपुर -जिला प्रशासन द्वारा जांच में गजल होटल के लिए भूखंडों की खरीद एवं बिक्री में अनियमितता मिलने पर मऊ विधायक मुख्तार अंसारी की पत्नी एवं दो पुत्रों समेत 12 लोगों पर विभिन्न धाराओं में रविवार की देर शाम नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया। आपको बताते चलें कि लगातार उत्तर प्रदेश की योगी सरकार जहां एक और माफियाओं के ऊपर अपना शिकंजा कस रही है।

तो वहीं दूसरी तरफ बाहुबली लोगों पर भी योगी सरकार में अपना शिकंजा कसना लगातार जारी रखा है। जिसके चलते आज एक बार फिर मऊ विधायक मुख्तार अंसारी की पत्नी और उनके दोनों पुत्र पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

बताया जा रहा है कि ग़ाज़ीपुर मे मऊ के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी पर एक बार फिर कानून का शिकंजा कसाता हुआ नजर आ रहा है। बताया जा रहा है कि गजल होटल में खरीद और फरोख्त मे धोखाधड़ी और अनियमिता बरती गई थी।

जिसके चलते मुख्तार अंसारी समेत उनके बेटे और पत्नी पर एक बार फिर गम्भीर धाराओं में केस नगर कोतवाली में दर्ज किया गया है। विधायक मुख्तार अंसारी की पत्नी आफसा अंसारी के साथ मुख्तार के बेटे अब्बास अंसारी, उमर अंसारी पर भी एफआईआर दर्ज की गई है।सूत्रों की माने तो गजल होटल के साथ अवैध तरीके से नॉन जेड ए जमीने हड़पने के मामलों में मऊ के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी उनकी पत्नी दो बेटे समेत 12 लोगो पर केस दर्ज किया गया है।

पुलिस की माने तो जमीनों के कागजातों में फर्जीवाड़ा कर हड़पी गई थी। नॉन जेड ए जमीनें। जिसको लेकर नगर कोतवाली में आज कुल 12 लोगों के खिलाफ़ गम्भीर धाराओं में 420, 423, 465, 467, 468, 471, 474, 477 A, 120 B मुकदमा दर्ज किया गया है। साथ ही मुख्तार अंसारी और उनकी पत्नी और बेटे समेत 12 लोगों के खिलाफ इलाके के लेखपाल ने कोतवाली में आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है।