बाराबंकी नगर पालिका परिषद नवाबगंज के चेयरमैन और बीजेपी नेता रंजीत श्रीवास्तव ने अपने बयान में कहा है कि ये सारी मरी हुई लड़कियां बाजरे, मक्के, गन्ने और अरहर के खेत में ही क्यों मिलती हैं?
यूपी के हाथरस में युवती के साथ हुए कथित गैंग रेप के बाद हत्या का मामला काफी गर्माया हुआ है. जहां एक तरफ लोगों में मामले को लेकर रोष है वहीं दूसरी तरफ बाराबंकी में बीजेपी के नेता का एक बयान विवादों के घेरे में आ गया है. उन्होंने पीड़िता को लेकर ही सवाल खड़े कर दिए हैं. बाराबंकी नगर पालिका परिषद नवाबगंज के चेयरमैन और बीजेपी नेता रंजीत श्रीवास्तव ने अपने बयान में कहा है कि ये सारी मरी हुई लड़कियां बाजरे, मक्के, गन्ने और अरहर के खेत में ही क्यों मिलती हैं?
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में बीजेपी नेता ने कहा, ‘लड़की ने लड़के को प्रेम प्रसंग के चलते बाजरे के खेत में बुलाया होगा. अब वह किसी परिजन के द्वारा पकड़ ली गयी होगी क्योंकि खेत में तो यही होता है!
बीजेपी नेता ने आगे कहा, ‘आप देखिये जितनी लाकियाँ इस तरीके से मरती हैं वो अरहर के, गन्ने के, मक्के के, बाजरे के या फिर नाले में या जंगल में पाई जाती हैं. ये धान के या गेहूं के खेत में तो मरी नहीं मिलती हैं और ना ही इन्हें कोई घसीट कर ले जाता है. आखिर ऐसी जगहों पर घटनाएं क्यों होती हैं यह जांच का विषय है और मैंने ग़लत नहीं कहा है.’