Breaking News

अतीक अहमद की सेटिंग के आगे योगी पुलिस फेल

आईएस 227 गैंग के सरगना अतीक अहमद के खिलाफ चल रही पुलिसिया कार्रवाई पर अब सवाल उठने लगे हैं। एक तरफ पुलिस अधिकारी अतीक गैंग पर कार्रवाई की रोज सूची जारी कर रहे हैं तो दूसरी ओर तीन साल से लंबित मुकदमों में अभी तक आरोप पत्र दाखिल नहीं हो सका है। अतीक अहमद की लग्जरी गाड़ियों को भी पुलिस सीज नहीं कर सकी है। अतीक की सेटिंग के आगे पुलिस असहाय नज़र आ रही है।

सत्ता परिवर्तन के बाद से ही अतीक अहमद के खिलाफ कार्रवाई तेज हो गई लेकिन ऐसा लगता है कि अधिकारियों की मेहरबानी अभी भी कायम है। धूमनगंज के मारियाडीह में अलकमा और सुरजीत की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस दोहरे हत्याकांड में अतीक को ही मुख्य आरोपी बनाया गया था। इसी तरह किसान नेता जितेंद्र पाल की हत्या की साजिश में अतीक का नाम सामने आया। दोनों मुकदमों के अलावा कई मामलों में अतीक का नाम सामने आया लेकिन तीन साल बाद भी पुलिस इन मुकदमों में अतीक के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल नहीं कर सकी।

वहीं दूसरी ओर पुलिस अतीक पर कार्रवाई करने के लिए गैंगस्टर 14(1) के तहत चल और अचल संपत्तियों को सील करने में जुटी है, हालांकि अभी तक कोई भी संपत्ति पुलिस सीज नहीं कर सकी। कुछ संपत्तियों को सीज करने के लिए डीएम ने फरमान भी जारी कर दिया। अतीक की लग्जरी गाड़ियों को पुलिस ने अभी तक कब्जे में नहीं लिया, ना ही पुलिस अतीक के बैंक खातों की जानकारी कर सीज की।

कुछ तकनीकी कारणों से अतीक के खिलाफ छह से अधिक मुकदमों में आरोप पत्र दाखिल नहीं किया जा सका है। इस प्रकरण में विधिक राय लेकर आगे की कार्रवाई चल रही है।