बेरोजगारी, महंगाई, कोरोना म कानून-व्यवस्था व किसानों से जुड़े मुद्दे को लेकर सोमवार को समाजवादी पार्टी ने प्रदेशव्यापी प्रदर्शन शुरू किया. तहसील स्तर से लेकर जिला मुख्यालय तक सपा सांसद, विधायक, पूर्व सांसद, जिलाध्यक्ष समेत तमाम कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे. इस दौरान कई जगह समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं की पुलिस से जोरदार झड़प भी हो गई. लखनऊ में 20 से ज्यादा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया, जबकि दो दर्जन से ज्यादा नेताओं को नजरबन्द कर दिया गया.लगातार बढ़ते कोरोना के मामले और बेरोजगारी को लेकर सपा का जोरदार प्रदर्शन देखने को मिला. इसके दौरान कार्यकर्ताओं की पुलिस से जोरदार झड़प भी हो गई और पुलिस ने इस मामले जोरदार सख्ती दिखाई है.