Breaking News

यूपी के सबसे बड़े माफिया पर चला योगी का हंटर, ढोल बजाकर किया ऐलान..

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुख्यात माफिया बदन सिंह बद्दो पर भी प्रशासन ने एक्शन लेना शुरू कर दिया है. कोर्ट के आदेश पर अब उसके घर को भी कुर्क करने की कार्रवाई की शुरुआत हो गई है. थाना टीपी नगर इलाके के बेरीपुरा स्थित बद्दो के घर पर कई थानों की पुलिस पहुंची और ढोल बजाकर उसके इलाके में मुनादी दी गई. बताया जा रहा कि बद्दो के मकान में काफी सामान है, जिसको पुलिस कब्जे में लेगी.

टीपी नगर के पंजाबी में रहने वाले कुख्यात बदमाश बदन सिंह बद्दो ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के होटल मुकुट महल से भाग गया था। उस समय बदन सिंह बद्दो गाजियाबाद अदालत ने पेशी के लिए आया था जो पुलिस से सेटिंग करने के बाद मेरठ आया और यहां से भाग गया। शनिवार को कोर्ट के आदेश पर ब्रह्मपुरी पुलिस ने बदन सिंह बद्दो के घर की कुर्की की। बदन सिंह का घर एक आलीशान महल की तरह भरा हुआ है।

घर के अंदर से पुलिस अब तक नौ गाड़ी भरकर सामान ले जा चुकी है। उसके बाद भी काफी सामान बचा हुआ है। घर के अंदर चढ़ने वाली सीढ़ियां भी लकड़ी की तैयार की गई है। साथ ही घर की दीवारों पर भी लकड़ी लगी हुई है। घर के अंदर दरवाजे की गुफाओं की तरह बनाए गए हैं। पुलिस ने दरवाजे खिड़कियां तक का सामान निकाल लिया है। कुर्की के दौरान एसएसपी अजय साहनी भी मौके पर पहुंच रहे हैं।

इसे भी पढ़े: यूपी: इस महीने में होगा प्रधानी का चुनाव..