काशी के घाटों और नदी परिवहन की नई किस्मत लिखने के लिए दो नये क्रूज वाराणसी पहुंच गए हैं. पीएम मोदी (PM Modi) के ड्रीम प्रोजेक्ट ‘अर्थ गंगा’ को इन दो क्रूजों से रफ्तार मिलेगी.
एक क्रूज का नाम विवेकानंद तो दूसरे का नाम सर मानिकशाह रखा गया है. जिला प्रशासन ने दोनों क्रूजों का निरीक्षण कर लिया है. जल्द ही ये गंगा की लहरों पर दौड़ते दिखाई देंगे.
माल ढुलाई का काम पहले से ही शुरू है. लेकिन अब इन क्रूजों के जरिए वाराणसी, गाजीपुर और मिर्जापुर के बीच यात्रियों का आवागमन भी शुरू हो जाएगा. खास बात ये है कि इन क्रूजों के जरिये पर्यटक और यात्री काशी के घाटों की छठा भी निहार पाएंगे.
गंगा नदी में जल परिवहन बढ़ाने को लेकर जलमार्ग प्राधिकरण ने रो पास योजना तैयार की है, जिसके तहत ये क्रूज चलाए जा रहे हैं. इसके तहत मिर्जापुर, चंदौली, गाजीपुर आदि जिलों में गंगा नदी पर जेटी बनाई जाएगी. हस्तांरित होने के बाद इसके संचालन की जिम्मेदारी जिला प्रशासन पर होगी.
क्रूजों की क्षमता करीब 160 यात्रियों की है और रफ्तार 12 से 15 किमी प्रति घंटे है. रो पास योजना के तहत शुरू होने के बाद जल परिवहन के जरिये सस्ते किराए पर माल की लोडिंग-अनलोडिंग विभिन्न जिलों में बनने वाली जेटी से होगी.
इन क्रूजों के जरिए सरकार का मकसद गंगा किनारे के इलाकों में कारोबारी गतिविधियों को सुलभ, सस्ता और सरल बनाना है.