Breaking News

झाड़ू लगाना आता है तो मिलेगी सरकारी नौकरी, 24000 से ज्यादा पदों पर वैकेंसी

राजस्थान में सफाईकर्मी के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ है. बता दें कि राज्य में अब इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से 13184 पदों पर भर्ती के बजाय कुल 24797 पदों को भरा जाएगा. इस वैकेंसी की संख्या 11,772 बढ़ा दी गई है. जो उम्मीदवार पहले आवेदन नहीं कर पाए थे, वो अब आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि उम्मीदवार 16 अक्टूबर 2023 से लेकर 4 नवंबर तक लास्ट आवेदन कर सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जो उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट recruitment.gov.in या sso.rajasthan.gov.in पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं.

वैकेंसी की संख्या बढ़ने से सफाई कर्मचारियों के लिए अच्छा मौका होगा. बात करें इस वैकेंसी में योग्यता और सिलेक्शन प्रोसेस की तो, उम्मीदवार राजस्थान के मूल निवासी होने चाहिए. साथ ही सफाई कार्य करने का उम्मीदवार के पास कम से कम एक साल का अनुभव होनी चाहिए. सेलेक्शन प्रोसेस नीचे देख सकते हैं.

आयु सीमा और जरूरी के डॉक्यूमेंट
राजस्थान सफाईकर्मचारी भर्ती के लिए न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु सीमा 40 साल तय किया गया है.
राज्य सरकार के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी.
सफाई कार्य करने का 1 साल का अनुभव होना चाहिए.
आरक्षण प्रमाण पत्र.
पासपोर्ट साइज का फोटो . जेपीजी फॉर्मेट के साथ
सिग्नेचर 50 केबी जेपीजी फॉर्मेट के साथ.
सिलेक्शन प्रोसेस की बात करें तो, सबसे पहले इंटरव्यू होगा. इंटरव्यू के बाद प्रैक्टिकल में झाड़ू लगवाने, नालियों की सफाई समेत कई और सफाई काम करवाया जा सकता है. प्रैक्टिकल 50 अंकों का होगा और 30 अंको का इंटरव्यू होगा. ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट को विजिट करें.

ऐसे करें आवेदन
इसमें आवेदन शुरू होने के बाद ऑफिशियल वेबसाइट sso.rajasthan.gov.in पर जाना.
रजिस्ट्रेशन करने के लिए यूजरआईडी पासवर्ड बनाएं.
वेबसाइट पर आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन पढ़ लें.
आवेदन से जुड़ी जरूरी के सभी डॉक्यूमेंट्स सिग्नेचर,फोटो, आईडी प्रुफ सावधानीपूर्वक अपलोड कर दें.
फिर एप्लीकेशन फीस का भुगतान करें.
उसके बाद सबमिट एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट ले लें.
6 माह के भीतर कैरेक्टर सर्टिफिकेट देना होगा.
आधार कार्ड, कास्ट सर्टिफिकेट मूल निवास सर्टिफिकेट लगाना जरुरी होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *