Breaking News

Style Tips: 45 की उम्र में भी दिखेगी स्टाइलिश, काजोल के इन लुक्स को करें ट्राई

Style Tips: 45 की उम्र में आते-आते इंसान में एक ठहराव आ जाता है. व्यक्ति मेच्योर हो जाता है और ये मेच्योरिटी उसके बात करने के ढंग और व्यवहार से पता चलती हैं. हालांकि इस उम्र में आपको खुद को स्टाइलिश दिखाने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. तो एक्ट्रेस काजोल से ही टिप्स ले लीजिए।

फेस्टिव सीजन हो या आउटिंग, कई बार लोग ड्रेस चुनने में काफी कंफ्यूज रहते हैं. इस बात में कोई शक नहीं कि फैशनेबल दिखना हर किसी का हक है. हालांकि, एज फैक्टर इसमें बड़ा रोल प्ले करता है. बहरहाल, 45 प्लस हो जाने पर महिलाओं को कैसी साड़ियां पहननी चाहिए, काजोल की आउटफिट्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं.

फ्लोरल डिजाइन वाली लाइम ग्रीन साड़ी में काजोल बेहद खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने साड़ा के साथ वी शेप नेकलाइन चुनी हैं. गोल्डन स्लीवलेस ब्लाउज में उनका लुक बेहद ग्लैमरस लग रहा है. एक्ट्रेस न्यूड शेड मेकअप किया है.

हॉट पिंक साड़ी में काजोल का ट्रेडिशनल अवतार काफी गॉर्जियस लग रहा है. इस आउटफिट में काजोल गुलाबी गर्ल लग रही हैं. एक्ट्रेस ने पिंक साड़ी के साथ मिनिमल एक्सेसरीज कैरी की हैं.

रॉयल ब्लू कलर में काजोल का लुक बेहद डिफरेंट लग रहा है. उन्होंने साड़ी को प्लंजिंग नेकलाइन वाले स्लीवलेस ब्लाउज के साथ कैरी किया है. एक्ट्रेस का लाइट मेकअप लुक को कंपलीट करता दिख रहा है.

काजोल पेस्टल साड़ी में भी खूब जच रही हैं. उनकी साड़ी में प्रिंटेड वर्क भी किया गया है. काजोल ने ग्लोसी मेकअप के साथ मैचिंग की हैवी एक्सेसरीज कैरी की हैं. उनका का ये देसी लुक बेहद एलिगेंट लग रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *