सुल्तानपुर : उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में खेत में पानी लगाने को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद दो पक्षों में लाठी-डंडो से मारपीट हो गयी। जिसमे मारपीट में एक युवक की मौके पर मौत हो गई। जबकि महिला समेत तीन घायल हुए हैं। पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल भेजवाते हुए शव को पोस्टमार्टम में भेजा है। वही पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। घटना जिले के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव की है।
यह है पूरा मामला
बता दें कि सुल्तानपुर में बुधवार सुबह खेत में पानी लगाने को लेकर लाठियां चटक गई। मारपीट में एक युवक की मौके पर मौत हो गई जबकि महिला समेत तीन घायल हुए हैं। पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल भेजवाते हुए शव को पोस्टमार्टम में भेजा है। जानकारी के अनुसार घटना जिले के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव की है।
जहां गांव निवासी जितेंद्र यादव (35), हृदयराम यादव, संत कुमार यादव, शान्ति देवी खेत में पानी लगा रहे थे। आरोप है कि तभी यहां पर गांव के ही संदीप वर्मा, गौतम वर्मा , गोलू वर्मा पहुंचे और विवाद शुरू कर दिया। तू-तू मैं मैं शुरू हुई और देखते ही देखते दूसरे पक्ष के लोग लाठियां लेकर आ धमके।
संदीप, गोलू व गौतम ने जितेंद्र व उसके परिवार वालों पर लाठियां बरसा दी। पिटाई के दौरान जितेंद्र यादव को गंभीर चोटें आई और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि हृदयराम यादव, संत कुमार यादव, शान्ति देवी को काफी चोटें आई। गुहार लगाने पर स्थानीय लोग दौड़े तो आरोपी मौके से फरार हो गए। ग्रामीणों ने सूचना थाने पर दी।
सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी लंभुआ अब्दुस सलाम, थानाध्यक्ष कोतवाली देहात श्याम सुंदर दल बल के साथ मौके पर पहुंचे घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। इस बाबत थानाध्यक्ष ने बताया कि मौके पर शांति व्यवस्था कायम है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम में भेजवाया गया है। परिवार की ओर से तहरीर मिलते ही विधिक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने ये भी बताया कि कुछ आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।