Breaking News

ट्रेन की चपेट में आने से नौजवान की मौत, नहीं हो सकी युवक की शिनाख्त

  • ट्रेन की चपेट में आकर 35 वर्षीय युवक की मौत
  • कानपुर कासगंज रेलवे ट्रैक पर गांव चतुरिया नगला के समीप हुआ हादसा
  • जीआरपी जवानो के अथक प्रयासो से भी नहीं हो सकी शिनाख्त

कासगंज कानपुर रेलवे ट्रैक मार्ग पर आज शनिवार को एक 35 वर्षीय युवक की ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई। रेलवे कर्मचारियों की सूचना पर पहुंचे जीआरपी के जवानो ने अज्ञात में शव का पंचायतनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

कासगंज से चलकर कानपुर की ओर जा रही जीएस लाइट इंजन ट्रैन की चपेट में आकर गांव चतुरिया के निकट एक 35 वर्षीय युवक चपेट में आ गया। जिससे युवक के चीथडे उड गये। ट्रैन चालक ने ट्रैन को खडा कर पूरे मामले की जानकारी रेलवे अधिकारियों के साथ जीआरपी के जवानो को दी।

इसे भी पढ़ें : ख़राब टायर का होगा सदुपयोग, बनेगा देश का पहला टायर पार्क

जीआरपी के जवानों ने ट्रैन से कटे युवक की शिनाख्त कराने के प्रयास किये, परंतु युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी। बाद में जीआरपी ने अज्ञात में शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

वाइट- रनवीर ट्रैन चालक।

इस पुरे मामले पर ट्रेन चालक (रणवीर सिंह) ने बताया की लाइट इंजन GS ट्रेन जा रही थी उसी में वो ट्रेन की चपेट में आकर फस गया था और उसकी मौत हो गयी थी और ट्रेन के लोगों ने उसको गेट जन 247 पे लाकर उसकी लाश को लाकर उतार दिया था और पोस्टमोर्टेम के लिए भेज दिया है |