सुल्तानपुर : उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में युवा भाजपा नेता एवं समाजसेवी पुलकित सिंह आज कृषि विज्ञान केंद्र स्थित आवास पर क्षेत्र से आए लोगों से रूबरू हुए। इस दौरान न सिर्फ उन्होंने लोगों को समस्याएं सुनी बल्कि अपने विधायक पिता विनोद सिंह के जरिए निस्तारण का आश्वासन भी दिया।
इसके बाद वे क्षेत्रभ्रमण के लिए रवाना हुए। शुरुवात गोसाईंगंज हयात नगर से हुई जहां वे गिरजा प्रसाद शुक्ला की लड़की के वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल हुए और शुभकामनाएं दी। यहां के बाद वे धनतपगंज के पूरे मधुकरा लगुनी गांव पहुंचे और पारस नाथ मिश्र की बिटिया के शादी समारोह में शामिल हो अपनी शुभकामनाएं दी। वहीं बभनगवां गांव में ब्रह्मदेव सिंह में उनकी बिटिया के वैवाहिक कार्यक्रम में उपस्थिति दर्ज करवाते हुए पुलकित ने शुभकामनाएं दी। यहां के बाद मिलन मैरिज लॉन में संजय बरनवाल के पुत्र के वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल हुए और वर वधू को शुभकामनाएं दी। आज के कार्यक्रम में पूर्व प्रधान लोकेपुर धीरेंद्र सिंह, अखंड प्रताप सिंह, मुकेश पाण्डेय, लालजी शर्मा, अनिल सिंह वीरेंद्र सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।