Breaking News

UP : बारात में द्वार पूजन में चली गोली युवक को गवांनी पड़ी जान, 2 नामजद पर हत्या का केस दर्ज

UP : बारात में द्वार पूजन में चली गोली युवक को गवांनी पड़ी जान, 2 नामजद पर हत्या का केस दर्ज

सुल्तानपुर : उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में देर रात हर्ष फायरिंग में गोली लगने से एक युवक घायल हो गया। उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए लाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। कोतवाली नगर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम में भेजा है। घटना लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के बेदूपारा गांव की है।

लंभुआ के बेदूपारा की घटना

दरअसल पूरा मामला बीते दिन मंगलवार के लंभुआ कोतवाली क्षेत्र का है। यहां नगर पंचायत शिवनगर अंतर्गत बेदुपारा निवासी हरिशंकर तिवारी की बेटी की शादी थी। कादीपुर कोतवाली क्षेत्र के कादीपुर खुर्द निवासी हेमंत कुमार मिश्र की देवाढ़ घाट के पास शिवम टेंट हाउस नाम से दुकान है। हेमंत ने हरिशंकर की बेटी की शादी में टेंट लगाया था। मंगलवार देर रात द्वार पूजा के समय बारातियों द्वारा हर्ष फायरिंग की जाने लगी जिसमें एक गोली हेमंत के पेट में जा लगी और वह अचेत होकर गिर पड़ा। हेमंत को घायलावस्था में लेकर लोग मेडिकल कॉलेज सुलतानपुर पहुंचे। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवक की मौत होते ही साथ आए लोग मौके से फरार हो गए।

एसपी ने घटना स्थल का किया निरीक्षण

उधर चिकित्सक ने घटना की जानकारी कोतवाली नगर पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दिया । हेमंत की मौत की सूचना मिलते ही शादी की खुशियां मातम में बदल गई। वही परिवार में कोहराम मच गया है। देर रात एसपी सोमेन ने घटनास्थल का निरिक्षण किया। उन्होंने बताया हेमंत के पिता राजेंद्र प्रसाद मिश्र की तहरीर पर लंभुआ कोतवाली में कल्लू तिवारी और मीनू सिंह के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *