Breaking News

Zomato Girl Viral Social Media

Social Media पर वायरल हो रही इंदौर की जोमैटो गर्ल, रील बनाना पड़ गया महंगा

मध्यप्रदेश के इंदौर की रहने वाली एक लड़की को रील बनाने महंगा पड़ गया है। जिसकी वजह से लड़की का चालान तक काटा गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आज कल लोग रील बनाने की वजह से ना जाने क्या क्या करते रहते है। सड़क पर रील बनाने के लिए कई बार लोग जोखिम तक उठाने से नहीं डरते हैं। हाल ही में एक युवती बाइक पर बिना हेलमेट लगाए, पब्लिक स्टंट किया गया था। युवती ने रील बना कर इसे अपने सोशल नेटवर्किंग साइट पर अपलोड कर दिया था जिसे देखते ही देखते लाखों व्यूज मिल गए थे।

इंदौर की रहने वाली पल्लवी चौधरी यही रहकर पढ़ाई और नौकरी कर रही हैं। सोशल मीडिया चैनल पर उन्होंने कुछ दिन पहले एक वीडियो बनाकर अपलोड किया था। इस वीडियो में पल्लवी शॉर्ट ब्लू जींस और रेड टॉप पहने हुए हैं। पल्लवी एक यामाहा आर 15 बाइक राइड कर रही हैं और उनकी पीठ पर एक zomato का हॉट बैग टंगा हुआ है। अपनी अदाओं से पल्लवी हर किसी को अपनी और आकर्षित करने में सफल भी रहीं। लोग सोचने लगे कि इंदौर में अब zomato food डिलीवरी इस तरह से भी हो रही है। लेकिन लोगों को नहीं पता था कि ये पल्लवी का एक स्टंट मात्र है। उन्होंने संदेश दिया कि, महिलाएं हर क्षेत्र में आगे आ रही हैं और अब फूड डिलीवरी भी उन्हें रोजगार देने के बड़ा जरिया बन रहा है। इसमें भी उन्हें आगे आकर काम करना चाहिए।

इधर पल्लवी चौधरी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। बात जोमैटो कंपनी के मालिक तक भी पहुंची। जिसके बाद कंपनी ने खंडन करते हुए अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि, पल्लवी उनकी कर्मचारी नहीं है। कंपनी अपने कर्मचारियों को बिना हेलमेट ड्राइव करने की छूट नहीं देती है। इस मामले में यातायात पुलिस इंदौर ने पल्लवी चौधरी का तीन सौ रुपए का चालान काट दिया। बताया जा रहा है कि वे चालान बिना हेलमेट पहने हुए बाइक चलाने के कारण से कटा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *