लखनऊ. उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े मेडिकल कॉलेज किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी ने अपने यहां आने वाले मरीजों को एक बड़ी सौगात दी है. दरअसल आपको बता दें कि केजीएमयू में न सिर्फ उत्तर प्रदेश बल्कि देश के भी अलग-अलग शहरों से मरीज यहां पर आते हैं. जांच और इलाज के लिए ऐसे में मरीजों को एक बड़ी सुविधा केजीएमयू देने जा रहा है. किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज के प्रवक्ता डॉक्टर सुधीर ने बताया कि रेडियोडायग्नोसिस विभाग को पांच हाईटेक पोर्टेबल एक्स-रे मशीनें मिली हैं.
विभागाध्यक्ष, डॉ. अनित परिहार ने बताया कि इन नई मशीनों से डॉक्टरों को उन मरीजों का एक्स-रे लेने में मदद मिलेगी जो चलने या उठने में असमर्थ हैं. या अन्य किसी गंभीर बीमारी से परेशान हैं. अभी तक ऐसे मरीजों को व्हीलचेयर के जरिए उठाकर एक्स-रे विभाग तक ले जाया जाता था. फिर उनका एक्स-रे होता था. फिर दोबारा उन्हें बिस्तर तक पहुंचाया जाता था. ऐसे में मरीज को भी तकलीफ होती थी और वक्त भी काफी बर्बाद होता था. नई मशीनों के आने से वक्त भी बचेगा और मरीजों को कोई परेशानी भी नहीं होगी. आराम से उनका एक्स-रे बिस्तर पर ही हो जाएगा.
इन विभागों में सुविधा उपलब्ध है
केजीएमयू के प्रवक्ता डॉ. सुधीर ने बताया कि नियमित रूप से विभिन्न विशेषज्ञ विभागों जैसे कि बाल शल्यक्रिया, श्वसन चिकित्सा, न्यूरोसर्जरी और कार्डियोलॉजी में इसका इस्तेमाल किया जाएगा. यह शताब्दी फेज-दो भवन और केजीएमयू की अन्य सुविधाओं में भी मरीजों के लिए उपलब्ध रहेगा. इससे कम समय में ज्यादा से ज्यादा मरीजों का एक्स-रे किया जा सकेगा.
कुलपति ने कही यह बात
केजीएमयू के कुलपति डॉ. बिपिन पुरी ने रेडियोडायग्नोसिस विभाग की इस उपलब्धि की सराहना की और कहा कि यह चिकित्सा ढांचे में सुधार केजीएमयू की अटल प्रतिबद्धता का प्रमाण है,जो मरीजों की देखभाल और सेवा उत्कृष्टता को बढ़ाने की है. इससे अब मरीजों को एक्स-रे के लिए अधिक समय तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा और कठिन परिस्थितियों में भी सुचारू उपचार उन्हें मिल सकेगा.