Breaking News

फर्जी कस्टमर बन ज्वैलर की आखों में झोंका मिर्च पाउडर, ऐसे पकड़ में आया बदमाश

उत्तर प्रदेश के बरेली में लुटेरों का आतंक कम नहीं हो रहा है. बाजार में लूटपाट की वारदातें बढ़ती जा रही हैं. यहां एक लुटेरे ने एक सराफ की आंखों में मिर्च पाउडर झोंक दिया और सोने की अंगूठी लूटने की कोशिश की. इस वारदात के बाद बाजार में हर छोटे-बड़े दुकानदार दहशत में हैं. दुकानदारों ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है और चौकसी शुरू कर दी है.

हालांकि जब वह लुटेरा दुकानदार की आंखों में मिर्च का पाउडर झोंककर भाग रहा था, तभी स्थानीय लोगों ने हि्म्मत करके उसे पकड़ लिया. गुस्साये लोगों ने लुटेरे की जमकर पिटाई कर दी और पुलिस के हवाले कर दिया.

जानें क्या है पूरा मामला?
सराफ से लूटपाट की ये वारदात बरेली के थाना बारादरी क्षेत्र के संजय नगर की है. यहां के रहने वाले विपिन गुप्ता का कहना है संजय नगर गली नंबर 8 में उनकी सराफा की दुकान है. एक युवक उसके पास आया और पहले उसने सोने की अंगूठी खरीदने की कही. युवक ने अंगूठी दिखाने को कहा.

विपिन का कहना है कि जैसे ही उसने युवक को अंगूठी दिखाई, इसी दौरान युवक ने उसकी आंखों में मिर्च का पाउडर फेंक दिया. इसके बाद वो आंखों में जलन होने पर चीखने लगे. उसकी चीख-पुकार की आवाज सुनकर आस-पास के लोग दौड़े. लोगों ने लुटेरे को मौके पर ही पकड़ लिया. उसके बाद उसकी जमकर पिटाई कर दी.

पुलिस ने लुटेरे को भेजा जेल
स्थानीय लोगों ने फर्जी ग्राहक की पिटाई करने के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया. सराफ की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेजा गया है. लुटेरे को पकड़ने के बाद इलाके में भीड़ की वजह से लंबा जाम लग गया. बाद में पुलिस ने आकर जाम को खुलवाया.

पूरे मामले में थाना बारादरी के थाना प्रभारी हिमांशु निगम ने बताया कि सराफ की आंखों में मिर्च का पाउडर झोंकने वाले से पूछताछ और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *