Breaking News

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से BJP नेता अपर्णा यादव ने की मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई बात

उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) की तैयारियों के बीच बीजेपी नेता और पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की छोटी बहू अपर्णा यादव (Aparna Yadav) ने रविवार को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) से मुलाकात की है. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच लखनऊ के विकास कार्यों को लेकर बात हुई. अपर्णा यादव ने खुद इस मुलाकात की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं और इस बात की जानकारी दी है.

दरअसल रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ में पिछले नौ सालों में कराए गए विकास कार्यों की एक सीडी का विमोचन किया है. कार्यक्रम के बाद बीजेपी नेता अपर्णा यादव ने रक्षामंत्री से मुलाकात की. उन्होंने इस मुलाकात की तस्वीर शेयर करते हुए कहा कि ‘भारत सरकार के रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह जी द्वारा अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ का विगत 9 वर्षों में कराए गए विकास कार्यो की सी डी के विमोचन के साथ एक लघु फिल्म का प्रसारण भी किया गया. इस अवसर पर यशस्वी रक्षा मंत्री जी से भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ’

अपर्णा यादव को पार्टी में मिलेगी जिम्मेदारी?
दरअसल अखिलेश यादव के मनमुटाव के बाद अपर्णा यादव बीजेपी में शामिल हो गईं थी. तभी से माना जा रहा था कि बीजेपी ने उन्हें पार्टी में कोई बड़ी जिम्मेदारी दे सकती है, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. बीजेपी में शामिल होने के बाद न तो उन्हें कोई चुनाव लड़ाया गया है और न हीं विधान परिषद या राज्यसभा भेजा गया है. हालांकि अपर्णा यादव का इसे लेकर कहना है कि वो अपना काम कर रही हैं उन्हें उम्मीद है कि उनकी मेहनत को आलाकमान देख रहे हैं और पार्टी उनके लिए जरुर कुछ सोचेगी.

पिछले दिनों अपर्णा यादव की सुरक्षा में भी कटौती हो गई थी. अपर्णा यादव को वाई श्रेणी की सुरक्षा से एस्कार्ट हटा को हटा दिया गया. जिसके बाद से उनकी सुरक्षा में सिर्फ तीन गनर ही तैनात रहेंगे. इसके अलावा उनके आवास पर पांच सुरक्षाकर्मियों की तैनाती रहेगी.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *