Breaking News

‘शादी कर लो, ले चलूंगी लंदन’… फेसबुक पर दोस्ती कर युवक से ठग लिए 5 लाख

सोशल मीडिया के जरिए ठगी के कई मामले अक्सर सामने आते रहते हैं. अब तक कई लोग इस तरह की ठगी का शिकार हो चुके हैं. ऐसा ही मामला पंजाब के गुरदासपुर के सीमावर्ती शहर डेरा बाबा नानक से सामने आया है. जहां युवक से फेसबुक पर जुड़ी एक लड़की ने खुद को लंदन का बताकर 5 लाख रुपये की ठगी की है. लड़की ने युवक को शादी करने और विदेश ले जाने के सपने दिखाकर फिल्मी अंदाज में उससे ये ठगी की है. ठगी के बाद से उसके सारे फोन नंबर बंद आ रहे हैं. वहीं, युवक ने पुलिस प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है.

डेरा बाबा नानक के नजदीकी गांव पखोके टाहली साहिब का एक युवक राजा मसीह विदेश जाने की चाह में फेसबुक में फ्रॉड का शिकार हो गया. वह गांव में अपना छोटा-मोटा कारोबार कर रहा था. अचानक एक दिन एक लड़की ने उसे फेसबुक पर मैसेज किया और कहा कि वह काफी समय से लंदन में रहती है. उससे दोस्ती करना चाहती है. उसने फेसबुक पर उसकी खूबसूरत तस्वीरें देखीं और वह भी दोस्ती के लिए तैयार हो गया.

व्हाट्सएप के जरिए मांगे दस्तावेज
कई दिनों तक दोनों के बीच चैटिंग होती रही. एक दिन लड़की का फोन आया कि वह उससे शादी करना चाहती है. वह उसे जल्द ही लंदन बुला रही है. लड़की ने कागजी कार्रवाई के लिए उससे व्हाट्सएप के जरिए सभी दस्तावेज भी मांगे, जिससे उसकी विदेश जाने की इच्छा और बढ़ गई. कुछ दिनों के बाद लड़की ने फोन पर बताया कि वह अक्टूबर में भारत आएगी और कुछ दिन उससे मिलने के बाद शादी कर लेगी. इसके बाद दोनों विदेश शिफ्ट हो जाएंगे.

दूतावास में जमा कराने के लिए मांगे 5 लख रुपये
कुछ दिन पहले अचानक लड़की का फोन आया कि उसका एक दोस्त अमृतसर आ रहा है. वह उसे दूतावास में जमा कराने के लिए 5 लाख रुपये दे दे, ताकि उसे जल्द ही वीजा मिल सके. जब वह वहां पहुंचा तो एक कार में एक लड़की और उसके 2 साथी थे. जिनसे उसकी मुलाकात हुई. बातचीत के बाद उसने उन्हें पैसे दे दिए. इसके बाद वह घर लौट आया.

फ्रॉड लड़की ने बंद कर दिए सारे नंबर
इसके बाद जिन नंबरों पर बात हो रही थी, वे सभी नंबर बंद हो गए. तब युवक को एहसास हुआ कि उसके साथ फ्रॉड हुआ है. उन्होंने अपनी सारी मेहनत की कमाई खो दी है. उसने पुलिस अधिकारियों से न्याय दिलाने और धोखाधड़ी करने वाली फेसबुक लड़की के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *