Breaking News

दानिश अली पर रमेश बिधूड़ी के ‘अपशब्द’ संसद की कार्यवाही से हटाए गए, BSP ने कहा- सदस्यता रद्द हो

भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा सांसद रमेश बिधूड़ी ने अपने संसद सहयोगी बहुजन समाज पार्टी के दानिश अली के खिलाफ हिंसक मुस्लिम विरोधी अपशब्दों का इस्तेमाल किया. गुरुवार को बिधूड़ी द्वारा संसद में कही गई बातों को संसद टीवी के यूट्यूब चैनल पर भी शेयर किया गया. हालांकि, संसदीय कार्यवाही से उनके विवादित टिप्पणियों को हटा दिया गया है. बहुजन समाज पार्टी रमेश बिधूडी की सदस्यता रद्द करने की मांग की है.

बताया जा रहा है कि स्पीकर को लिखे पत्र में दानिश अली ने रमेश बिंधूड़ी के मामले को विशेषाधिकार समिति को भेजकर जांच की मांग की है ताकि रमेश बिधूडी को अनुशासित किया जा सके और देश का माहौल खराब ना हो. बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी के आपत्तिजनक शब्दों को कल के लोकसभा की कार्यवाही के रिकार्ड से हटा दिया गया है.

संसद कार्यवाही के दौरान बिधूड़ी की बातें सुनी जा सकते हैं जिसमें वह विवादित बयानबाजी करते सुने जा सकते हैं. बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने लोकसभा में बहुजन समाज पार्टी के सांसद दानिश अली के खिलाफ आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल किया जिसपर सदन के उपनेता और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी निंदा की.

रमेश बिधूड़ी ने ‘चंद्रयान-3 की सफलता और अंतरिक्ष के क्षेत्र में राष्ट्र की अन्य उपलब्धियां’ पर चर्चा के दौरान अपने भाषण में यूपी के अमरोहा से सांसद दानिश अली के खिलाफ टिप्पणियां की थीं जिन पर सदन में हंगामा हुआ. विपक्षी नेताओं ने रमेश बिधूड़ी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी. जिसके बाद अब उन्हें चेतावनी दी गई है और संसद की कार्यवाही से उन शब्दों को हटा दिया गया है. इससे पहले रमेश बिधूड़ी की आपत्तिजनक की तुरंत बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी अफसोस जाहिर किया था.

कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने इस मामले पर रिएक्शन दिया है और उन्होंने बिधूड़ी के बयान को संसद का अपमान करार दिया है. जयराम रमेश ने कहा है कि ये सिर्फ दानिश अली का नहीं बल्कि सभी सांसदों अपमान है. उन्होंने कहा कि नई संसद में ऐसी भाषा इस्तेमाल करने के लिए बिधूड़ी के खिलाफ कड़ा एक्शन होना चाहिए.

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से भी इस मसले पर सवाल हुआ था जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि सदन में जो हुआ उसकी जिम्मेदारी स्पीकर है. राहुल ने कहा कि मैं इस पर कमेंट नहीं कर सकता.

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *