Breaking News

छतरपुर में बारातियाें से भरी बस पलटने से दाे की माैत, 11 घायल

Chhatarpur Road Accident News: छतरपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। छतरपुर के हमा गांव में आ रही बारातियाें से भरी बस कानपुर नेशनल हाइवे पर अनियंत्रित हाेकर पलट गई। इस हादसे में दाे लाेगाें की माैत हाे गई है, जबकि 11 लाेग घायल हुए हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी माैके पर पहुंच गई और घायलाें काे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बड़ामलहरा से बस में बैठकर बाराती हमा गांव जा रहे थे, जहां आज की शादी थी। बस में दूल्हे के अलावा कई लाेग सवार थे। अभी बस हमा गांव के पास ही थी कि तभी स्पीड अधिक हाेने के कारण टर्न लेते समय पलट गई। इस हादसे के बाद बस में चीख पुकार मच गई। घटना के तुरंत बाद आसपास के लाेगाें ने बस में फंसे लाेगाें काे बाहर निकालने के प्रयास शुरू किए, साथ ही पुलिस काे भी सूचना दे दी। इसके बाद पुलिस ने माैके पर पहुंचकर स्थानीय लाेगाें की मदद से बस में फंसे लाेगाें काे बाहर निकाला। हादसे में 11 लाेग घायल हुए हैं। जबकि मातादीन विश्वकर्मा और गणेश प्रजापति की माैत हाे गई है।

 

डकैती के बाद से फरार इनामी आरोपित गिरफ्तारः डकैती की वारदात को अंजाम देने के बाद से फरार आरोपित को पुलिस ने शारदा कालोनी महाराजपुर से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित पर पुलिस ने 5 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था। बमीठा थाना प्रभारी एसआइ पंकज शर्मा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर महाराजपुर में आरोपित निरपत पुत्र सीताराम चौरसिया उम्र 50 वर्ष के घर पर छापा मारकर उसे पकड़ा गया है। पुलिस ने बताया कि निरपत ने 13 अगस्त 2008 को अपने साथियों के साथ बमीठा निवासी गुड्डे को ग्राम भियांताल की तरफ जाते समय घेरकर उसे लाइसेंसी 315 बोर की बंदूक, 10000 रुपये लूट लिए थे। पूर्व में पांच आरोपितों को तो पुलिस गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है। केवल निरपत ही फरार था, इसे भी जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया गया है। उसे पकड़ने में एसआई वीरेंद्र कुमार चौकी प्रभारी चंद्रनगर, एसआइ संदीप खरे, प्रधान आरक्षक रामकृपाल शर्मा, आरक्षक जनक सिंह, अरविंद, धर्मेंद्र, सैनिक काशी प्रसाद पटेरिया की महत्वपूर्ण खास रही है।