हमीरपुर : उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है यहां 16 साल की एक नाबालिग लड़की के प्रेग्नेंट होने के बाद पिता-पुत्र ने शक के आधार पर 65 साल के बुजुर्ग को कुल्हाड़ी से काट दिया। आनन-फानन में बुजुर्ग को अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है। घटना के बाद जिले में हड़कंप मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि मृतक व्यक्ति की खुद 8 बेटियां हैं। वहीं, मृतक की पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
पूरा मामला जलालपुर थाना क्षेत्र का है जहां 16 साल की एक नाबालिक लड़की से अवैध संबंध होने के शक में 65 साल के बुजुर्ग की लाठी डंडो से पिटाई कर दी गई फिर कुल्हाड़ी से वार करके उसे अधमरा कर दिया। दरअसल गांव की एक नाबालिक लड़की प्रेग्नेंट हो गई थी। जब लड़की से पेट में पल रहे बच्चे के बाप का नाम पूछा गया, तो उसने बुजुर्ग का नाम बता दिया। इसके बाद लड़की के पिता और पुत्र ने लाठी डंडो और कुल्हाड़ी से बुजुर्ग राम आसरे पर हमला कर दिया। गले में कुल्हाड़ी लगने से वह घायल हो गया। आनन-फानन में उसे झांसी मेडिकल कॉलेज में एडमिट करवाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
लड़की की गर्भवती होने पर हत्या
मृतक बुजुर्ग रामआसरे कुशवाहा के दामाद बृजेंद्र की माने तो उनके ससुर गांव में रहकर खेती करते थे। गांव की एक नाबालिक लड़की प्रेग्नेंट हो गई। लोक लाज के भय से उसके घरवालों ने उसका गर्भपात करा दिया। लड़की ने बुजुर्ग को ही पेट में पल रहे बच्चे का बाप बता दिया। जब हमें मामले की जानकारी मिली तो हमने अपने ससुर से बात की। उन्होंने साफ इनकार कर दिया कि बच्चा उसका नहीं है। मृत बुजुर्ग ने बताया कि उन्हें जबरन फसाया जा रहा है। तब मैंने पुलिस में शिकायत करने के लिए कहा तो उन्होंने मना कर दिया। घटना के बाद से लड़की के परिवार वाले मेरे ससुर से रंजिश रखने लगे और 21 जनवरी की सुबह ससुर रामआसरे अपने घर के बाहर खड़े थे. तभी लड़की का पिता और पुत्र लाठी डंडे और कुल्हाड़ी लेकर आये और उनके ऊपर हमला कर दिया।
आरोपी पिता पुत्र की तलाश शुरू
मृतक रामआसरे की 8 बेटियां हैं। इसमें से वह 6 बेटियों की शादी कर चुके थे जबकि दो बेटियां अभी अविवाहित हैं।बताया गया कि मृतक बुजुर्ग की पत्नी रामश्री जब बुजुर्ग को बचाने आयी तो उनके साथ भी मारपीट की गई। पति के घायल होने पर वो उन्हें इलाज के लिए झांसी मेडिकल कॉलेज ले गई थीं जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। वहीं इस मामले में जलालपुर थाना प्रभारी सभाजीत पटेल का कहना है कि पत्नी रामश्री की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ पहले से ही केस दर्ज है। रामआसरे की मौत होने पर अब हत्या से संबंधित धारा बढ़ाकर आरोपियों को गिरफ्तार किया जायेगा।