Breaking News

68% सेल्फी, 64% टाइम देखने के लिए फोन का इस्तेमाल कर रहे लोग, 12% को बैटरी डिस्चार्ज होने पर चिंता

मोबाइल स्मार्ट फोन अब कॉलिंग से ज्यादा यूजर्स के दूसरे इस्तेमाल में काम आ रहे हैं। हाल में कराए गए एक सर्वे में सामने आया कि हर 10 में से 6 लोग मोबाइल फोन के बिना एक दिन भी नहीं रह पाते हैं। 68% लोग सेल्फी लेने और 64% लोग टाइम देखने के लिए अपने मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हैं। 10 में से तीन लोग कभी भी अपने फोन के बिना घर से बाहर नहीं निकलते हैं।

12% को बैटरी के डिस्चार्ज से चिंता

सर्वे में शामिल लगभग आधे लोगों के लिए मोबाइल फोन की बैटरी डिस्चार्ज होना चिंता की बात होती है। आधे से ज्यादा यूजर्स अपने फोन को दिन में दो बार चार्जिंग पर लगाते हैं। इनमें से लगभग 12% लोगों को तो अपने फोन की बैटरी का डिस्चार्ज हो जाना सबसे बड़ी चिंता का कारण होता है। वे बार बार अपने फोन की बैटरी को चैक करते रहते हैं। लगभग 48% लोगों के लिए मोबाइल फोन का गुम हो जाना बैंक कार्ड, कार की चाबी और यहां तक कि शादी की अंगूठी खोने से भी ज्यादा चिंता की बात होती है।

50 बार अपने फोन को नोटिफिकेशन देख रहे लोग

एक इंसान दिनभर में दो घंटे स्मार्ट फोन स्क्रीन को देखता है। साथ ही कॉल के अलावा लगभग 50 बार अपने फोन को नोटिफिकेशन के लिए चेक करता है। सर्वे कराने वाली कंपनी एचएमडी ग्लोबल के पैट्री हेरेनन का कहना है कि स्मार्ट फोन यूजर्स का पिछले एक दशक के दौरान अपने हैंडसेट के प्रति लगाव में बहुत ज्यादा वृद्धि दर्ज की गई है। फोन यूज करने के इस ट्रेंड से पता चलता है कि आने वाले समय में ये मोबाइल यूज और ज्यादा बढ़ेगा।

27% मोबाइल का इस्तेमाल मैप लोकेशन के लिए करते हैं

रिसर्च के आंकड़ों से सामने आया कि लगभग 16% लोग फोन का इस्तेमाल मिरर के रूप में भी करते हैं। 62% मौसम का पूर्वानुमान जानने के लिए और 27% मैप लोकेशन जानने के लिए करते हैं। मोबाइल के अन्य उपयोगों में जैसे ई-मेल भेजना, न्यूज पढ़ना, बैंकिग, शॉपिंग, ट्रेन-एयर बुकिंग, गेमिंग, रेसेपी बनाना, अलार्म, अपाइंटमेंट देखना शामिल है।