आपने सोशल मीडिया पर हाथियों के बहुत से वायरल वीडियो को देखा होगा. आज हम आपके एक ऐसे हाथी के बारे में बताने जा रहे है. जिसने हाईवे पर ट्रैफिक जाम कर दिया है. इसी की एक वीडियो ट्विटर पर तेजी से वायरल हुई है, जहां एक हाथी ने बस के अंदर सूंड डालकर दिनदहाड़े चोरी की. उसने बस के अंदर सूड डालकर केलों को उठा लिया. मौका पाकर ड्राइवर ने गाड़ी को तेज दौड़ा लिया, नहीं तो हाथी फिर से गाड़ी के अंदर सूंड डाल देता. आपको बता दें कि, इस वीडियो को इंडियन फॉरेस्ट ऑफिसर प्रवीण कासवान ने शेयर किया है. इसवीडियो को श्रीलंका के कटारंगामा में बनाया गया था.
जैसे ही हाथी के सामने गाड़ी रुकती है, जंबो भोजन के लिए अपनी सूंड को खिड़की से सीधा अंदर डालता है. उसके बाद खाने चुराने के लिए सूंड घुमाने लगता है. पीछे बैठे यात्री हंस पड़ते हैं. आखिर में हाथी केलों को उठाने में सफल रहता है. जैसे ही हाथी को अपना ‘टोल टैक्स’ मिलता है, चालक तेजी से भाग जाता है.
“आखिर बकरे की मां कब तक खैर मनाएगी” – तारिक अनवर ने क्यों कसा नीतीश पर तंज ?
यह वीडियो को भारतीय वन सेवा के अधिकारी परवीन कासवान द्वारा पोस्ट किए जाने के बाद ट्विटर पर वायरल होना शुरू हुआ. आईएफएस ऑफिसर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘हाईवे पर दिनदहाड़े चोरी.’
वीडियो को माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर 2.5 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है, साथ ही 2 हजार से ज्यादा कमेंट्स और 14 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.कमेंट में प्रवीण कासवान ने लिखा कि यात्रियों को जंगली जानवरों को खाना नहीं देना चाहिए. इससे वो हाईवे पर आ जाते हैं और यात्रियों को परेशान करते हैं.