Breaking News

जुवारियों को पकड़ने के लिए पुलिस की अनोखी पहल , पकड़वाने वाले को देगी इनाम

बुलंदशहर : बुलंदशहर में जुआरी/सटोरियों की गिरफ़्तारी के लिए खुर्जा पुलिस ने शुरू की अनोखी पहल। जुआरी/सटोरियों को पकड़वाने के लिए नगर में कराई मुनादी और बाइक पर लाउडस्पीकर लगवाकर कराई गई मुनादी।

इसे भी पढ़ें : लखनऊ में 5 दिसंबर को सीएम योगी देंगे 36590 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र, 69000 शिक्षक भर्ती

बता दें की इन जुवारियों और सटोरियों को पकड़वाने वाले को 1 हज़ार का इनाम देने की घोषणा भी करवाएगी गयी है। सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखने की कही गई बात, खुर्जा नगर कोतवाली प्रभारी मिथलेश उपाध्याय ने लाउडस्पीकर से कराई मुनादी।