Breaking News

बुलडोजर का जिक्र कर सहनी ने लगाए निषाद समाज को डराने के आरोप, बोले- बदला ज़रूर लेंगे

विकासशील इंसान पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी ने आरोप लगाया कि कोई भी पार्टी हमलोगों के कारण सत्ता में आती है। लेकिन सत्ता पाते ही हमें ही भुला दिया जाता है।

विकासशील इंसान पार्टी(VIP) के संस्थापक और बिहार की नीतीश सरकार में मंत्री मुकेश सहनी यूपी विधानसभा चुनाव में लगातार चुनावी रैलियों में सक्रिय नजर आ रहे हैं। मंगलवार को उन्होंने कई चुनावी सभाएं की और अपनी पार्टी के प्रत्याशियों के लिए वोट मांगे। इस दौरान सहनी ने भारतीय जनता पार्टी को लेकर कई गंभीर आरोप लगाए।

वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने मंगलवार को कुशीनगर जिले की खड्डा विधानसभा के प्रत्याशी ओम प्रकाश निषाद और गाजीपुर की जंगीपुर से प्रत्याशी मनीष चौधरी के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित किया।

इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारे अपने अधिकारों से वंचित रखने वालों से बदला लेने का समय आ गया है। भाजपा पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि निषाद समाज को बीजेपी के लोग डराते आए हैं। वोट नहीं देने पर घरों पर बुलडोजर चलवा देने की धमकी देते हैं।सहनी ने कहा कि भाजपा के लोग धमकी देते हैं कि घर से निकलना मुश्किल कर देंगे। लेकिन बीजेपी को इस बार निषाद समाज करारा जवाब देगा। सहनी ने कहा कि इस बार भाजपा को निषाद समाज एक भी वोट नहीं देगा। यह केवल राजनीतिक लड़ाई ही नहीं बल्कि अपने अधिकारों को लेने की लड़ाई है।

सहनी ने कहा कि कोई भी पार्टी हमलोगों के चलते ही सत्ता हासिल करती है। लेकिन सत्ता पाते ही हमें ही भुला दिया जाता है। उन्होंने कहा कि यूपी का यह चुनाव मल्लाह जाति को गौरव दिलाने वाला चुनाव है। वहीं खड्डा में निषाद समाज को संबोधित करते हुए वीआईपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने कहा कि निषाद समाज को डराने से भाजपा सफल नहीं होगी, निषाद समाज कमजोर नहीं पड़ेगा। हम भाजपा के सामने नहीं झुकेंगे। उन्होंने कहा कि अगर हम अपना अधिकार नहीं ले पाये तो हमें आने वाली पीढ़ी माफ नहीं करेगी।