Breaking News

दिल्ली में लोगों को फोन पर जागरूक करेंगे केजरीवाल, कहेंगे – मैं आपका भाई हूं, आपका बेटा हूं

दिल्ली: कोरोना के मामलों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। वही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली के लोगों को फोन काल और अन्य मीडिया माध्यमों से कोरोना से बचने के लिए जागरूक कर रहे हैं। सरकार से मिली जानकारी के मुताबिक सीएम का फोन दिल्ली के एक करोड़ लोगों को जाएगा।

इसके लिए केजरीवाल रेडियो, टीवी, आउटडोर होर्डिंग्स, ऑनलाइन संचार माध्यमों से लोगों को कोरोना से बचने और एहतियात बरतने का संदेश देंगे।

इसी के साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कोरोना के हालात काबू में हैं, लेकिन टेस्टिंग दोगुना होने और कुछ लोगों की लापरवाही से पिछले कुछ दिनों में कोरोना के केस बढ़े हैं। वही सरकार चाहती है कि दिल्ली मॉडल कोरोना से लड़ने का एक आदर्श मॉडल बना रहे और इसमें कोई चूक या लापरवाही न हो, इसी कारण मुख्यमंत्री ने सीधा संदेश पहुंचाने का फैसला लिया है।

मुख्यमंत्री केजीरवाल ने जनता को सीधा संदेश देने का निर्णय लिया है। जिसमें सरकार किसी भी तरह की कोई चूक या लापरवाही न हो। इसी कारण उन्होंने सीधा संवाद स्थापित करने के लिए यह जागरूकता अभियान प्रारंभ किया है। सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कुछ लोग कोविड-19 को लेकर लापरवाह हो गए हैं।  वो घर से निकलने के दौरान मास्क नहीं पहन रहे हैं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं कर रहे हैं।

दिल्ली वालों से फोन पर ये कहेंगे सीएम अरविंद केजरीवाल

“…हम सब 2 करोड़ दिल्लीवासियों ने मिल कर बड़ी मुश्किल से करोना को कंट्रोल किया है. अब हमें किसी भी हालत में इसे बढ़ने नहीं देना है।  पिछले कुछ दिनों से हम थोड़े लापरवाह हो गए हैं। मास्क नहीं पहनते, सोशल डिस्टेंसिंग नहीं करते हैं। मैं आपका भाई हूं, आपका बेटा हूं, आपने मुझे अपने परिवार का हिस्सा माना है. मैं नहीं चाहता अपने परिवार में कोई भी बीमार हो। यह बहुत गंदी बीमारी है। इसलिए आज आप से कुछ मांग रहा हूं। कसम खाओ कि जब भी घर से बाहर निकलोगे, मास्क पहन के निकलोगे, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करोगे…”

दिल्ली में लोगों को फोन पर जागरूक करेंगे केजरीवाल, कहेंगे – मैं आपका भाई हूं, आपका बेटा हूं