UPSSSC PET 2023: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की ओर से प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) 28 और 29 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी. परीक्षा प्रदेश के 35 जिलों में 1000 से अधिक केंद्रों पर होगी. परीक्षा देने के लिए तैयार अभ्यर्थियों को यूपीएसएसएससी की ओर से जारी गाइडलाइन का पालन करना जरूरी है. परीक्षा कक्ष में एक छोटी सी गलती भी बड़ा नुकसान करा सकती है. आइए जानते हैं यूपीएसएसएससी पीईटी परीक्षा को लेकर जारी गाइडलाइन के बारे में…
परीक्षा केंद्र पर समय से पहले पहुंचें
यूपी पीईटी परीक्षा दो शिफ्ट में होगी. पहली शिफ्ट में परीक्षा सुबह 10 बजे से और दूसरी शिफ्ट में परीक्षा दोपहर 3 बजे से शुरू होगी. परीक्षा देने वालों को परीक्षा केंद्र पर समय से आधे घंटे पहले पहुंचना चाहिए.
साथ लेकर जाएं ये डॉक्यूमेंट्स
यूपी पीईटी परीक्षा देने जा रहे कैंडिडेट्स को अपने साथ एडमिट कार्ड व पासपोर्ट फोटो के अलावा वैलिड फोटो आईडी जैसे कि आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या वोटर आईडी आदि जरूर लेकर जाना है. इसके बिना परीक्षा केंद्र में एंट्री नहीं मिलेगी.
इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस न लेकर जाएं
परीक्षा देने जा रहे कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे अपने साथ किसी भी तरह का इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जैसे कि मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, डिजिटल वॉच आदि न लेकर जाएं. इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस स्विच ऑफ करके भी साथ नहीं रखना है. इसके अलावा परीक्षा के दौरान नकल करने या कराने, अनुशासनहीनता आदि करने पर परीक्षा देने से प्रतिबंधित किया जा सकता है.
यूपी पीईटी परीक्षा के लिए एक ड्रेस कोड भी है. जिसका पालन करना जरूरी है. पुरुष परीक्षार्थियों को फुल स्लीव शर्ट पहनना मना है. जबकि महिलाओं के लिए जारी निर्देश के अनुसार उन्हें अपना चेहरा ढककर एग्जाम हॉल में नहीं जाना है. सभी को हाफ स्लीव या स्लीवलेस ड्रेस, सूट या टॉप पहनकर आना होगा. किसी भी तरह की एक्सेसरी या जूलरी नहीं पहननी है. बाल सिंपल रबर से बंधे होने चाहिए. बाल खुले नहीं होने चाहिए और न ही उन्हें स्टाइलिश क्लचर, पिन या बैंड से बांधने की परमिशन मिलेगी.