Breaking News

Sharad Purnima 2023 Upay

Sharad Purnima 2023: शरद पूर्णिमा के दिन करें ये उपाय, मां लक्ष्मी की होगी कृपा नहीं होगी धन की कमी

आज यानी 28 अक्टूबर को शरद पूर्णिमा मनाई जा रही है, शरद पूर्णिमा का हिंदू धर्म में काफी खास महत्व है। मान्यता के अनुसार इस दिन मां लक्ष्मी का जन्म हुआ था और शरद पूर्णिमा ही वो दिन है जब चंद्रमा 16 कलाओं में सुसज्जित होकर पृथ्वी के सबसे नजदीक होता है। इस बार शरद पूर्णिमा के दिन शनिवार पड़ रहा है।

हिंदू धर्म में शरद पूर्णिमा का बेहद खास महत्व माना जाता है। पौराणिक कथाओं के मुताबिक, इस दिन मां लक्ष्मी का जन्म हुआ था और शरद पूर्णिमा ही वो दिन है जब चंद्रमा 16 कलाओं से सुसज्जित होकर पृथ्वी के सबसे नजदीक होता है। इस साल यह पावन दिन 28 अक्टूबर दिन शनिवार को पड़ रहा है। ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक इस दिन अगर कुछ उपायों को किया जाता है तो जीवन में आ रही हर समस्याओं से मुक्ति पाई जा सकती है। तो चलिए जानते हैं इस दिन किन उपायों को करना चाहिए।

अगर आप काफी समय से पैसों की किल्लत से जूझ रहे हैं, तो शरद पूर्णिमा की रात मां लक्ष्मी की विधिवत पूजा-अर्चना करें साथ ही उन्हें 5 कौड़ियां अर्पित करें। इसके बाद अगले दिन इन कौड़ियों को लाल कपड़े में लपेटकर तिजोरी में रख दें। माना जाता है कि ऐसा करने से धन से जुड़ी तमाम समस्याएं दूर हो जाती हैं। शरद पूर्णिमा के दिन तुलसी माता की पूजा करना बेहद शुभ और फलदायी माना गया है। इस शाम तुलसी मां की पूजा करें और उनके सामने घी का दीपक जलाएं। मान्यता है कि ऐसा करने पर घर में सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है।

नौकरी-व्यापार में सफलता पाने के लिए भी उपाय कर सकते हैं। इसके लिए इस दिन मां लक्ष्मी और हनुमान जी के सामने चौमुखी दीपक जलाएं। इस दिन ऐसा करने से नौकरी में प्रमोशन और बिजनेस में धन लाभ का योग बनता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *