Breaking News

Uttarakhand : हादसे में बाल-बाल बचे CM पुष्कर धामी, हेलीपैड में धंसा हेलिकॉप्टर का पहिया

Uttarakhand : हादसे में बाल-बाल बचे CM पुष्कर धामी, हेलीपैड में धंसा हेलिकॉप्टर का पहिया

पब्लिक न्यूज़ डेस्क। उत्तराखंड के रुद्रपुर से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सुरक्षा में चूक हो गई है। दरअसल, सीएम धामी रुद्रपुर में कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे, यहां जैसे ही उनका हेलीकॉप्टर हेलीपैड पर उतरा, उसका अगला पहिया जमीन में धंस गया। बताया जा रहा है कि इसके पीछे का कारण हेलीपैड की नरम जमीन है। इसका एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

जानकारी के अनुसार, ये घटना सोमवार को रुद्रपुर में समर्थित युवा सम्मेलन के दौरान घटी है। पायलट ने बताया कि जब उसे एहसास हुआ कि हेलीकॉप्टर का पहिया जमीन में फंस गया है, तो उन्होंने बिना देरी के तुरंत सुरक्षाकर्मियों को इस बारे में सूचित किया। इसके बाद पुलिस बाकी टीम के साथ मौके पर पहुंची। उन्होंने जमीन में फंसे हेलीकॉप्टर के पहिये को धक्का देकर बाहर निकाला। हालांकि, घटना से पहले CM धामी हेलीकॉप्टर से बाहर निकल गए थे। लेकिन अब ऐसे आयोजनों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं।

बता दें कि, 13 दिसंबर को शहादत दिवस के मौके पर संसद भवन की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया था। संसद में दो लोगों ने कूद कर स्मॉक क्रैक्टर फोड़ दिए। इस हमले ने पूरे देश को हिला कर रखा दिया। हालांकि, पुलिस ने इस हमले के 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इन आरोपियों में से एक को इस मामले का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है। फिलहाल, अभी पुलिस की टीम और सुरक्षा एजेंसी इस मामले की जांच कर रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *